1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूल्हा तो दक्षिण कोरिया का होना चाहिए

४ दिसम्बर २००९

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच भले ही कितना ही तनाव हो लेकिन योग्य जीवनसाथी की तलाश अब सीमाओं की गांठें खोल रही है. उत्तर कोरियाई महिलाएं डेटिंग सर्विस के ज़रिए दक्षिण कोरिया के पुरूषों से शादी कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/KpwY
तस्वीर: AP

दक्षिण कोरिया में आज भी युवा शादी के लिए मनपसंद जीवनसाथी चुनने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों पर निर्भर हैं लेकिन उत्तरी कोरिया में ऐसा नहीं है. उत्तर कोरिया से हज़ारों लड़कियां अपने परिवार छोड़कर मनपसंद दूल्हे की तलाश में दक्षिण कोरिया जा रही हैं. वहां के प्रेमियों को मिलाने का दावा करने वाली डेटिंग एजेंसियां भी इसका फायदा उठाकर ख़ूब पैसा कमा रही है.

ली हू री 2002 में अपने पिता के साथ दक्षिण कोरिया गईं. 40 की उम्र में उसे अकेलेपन का एहसास होने लगा और अब वो अपना जीवनसाथी इंटरनेट के ज़रिए ढ़ूढ़ रहीं हैं. ली हू री कहती हैं, "मैं एक ऐसी महिला को जानती हूं जिसने उत्तर कोरिया की महिलाओं को दक्षिण कोरिया के पुरूषों से दोस्ती कराने के लिए डेटिंग सर्विस की शुरू की थी. इसलिए मैंने सोचा कि मैं इस पर विश्वास कर सकती हूं."

उत्तर और दक्षिण कोरियाई लड़कियों की इस चाहत के चलते दक्षिण कोरिया में अचानक से कई डेटिंज एजेंसियां खुल गई हैं.  इन ऑनलाइन एजेंसियों से जुड़े उद्योगपति पैसे कमाने के लिए शादी की आस में दक्षिण कोरिया आ रहीं लड़कियों पर लगातार नज़र रखे हुए हैं.

दक्षिण कोरिया में डेटिंग सर्विस चला रहे हांग सिउंग यू कहते हैं, "मुझे डेटिंग सर्विस खोलने के बारे में तब आइडिया आया जब मैंने खुद उत्तर कोरिया की लड़की से शादी की. मुझे लगता है कि उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच शादी में बंधे इन जोड़ों को भाषा और संस्कृति एक होने की वज़ह से ज़्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. केवल सामाजिक, राजनीतिक और पूंजीवाद को लेकर असमानताएं हें लेकिन इन बातों की ज़्यादातर लोग परवाह नहीं करते हैं. मेरी डेटिंग वेबसाइट पर लड़कियों की मेंबरशिप मुफ़्त है लेकिन लड़कों को मेंबरशिप के लिए दो हज़ार डॉलर खर्च करने पड़ते हैं."

लेकिन दक्षिण कोरिया में रह रहे कुछ शरणार्थी वकीलों का कहना है कि ये डेटिंग एजेंसियां अपनी सेवा का ग़लत इस्तेमाल कर रहीं हैं. यहां उत्तर कोरिया की औरतों का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है. इन महिलाओं का शोषण हो रहा है. कुछ साल पहले ही एक दक्षिण कोरियाई पति ने अपनी उत्तर कोरिया की पत्नी की हत्या कर दी.

सियोल में उत्तर कोरिया एसोसिएशन के ली हे युंग कहते हैं, "मेरे विचार में उत्तर कोरिया की महिला और दक्षिण कोरिया के पुरूषों की आपस में शादी कर परिवार शुरू करने की सोच वाक़ई अच्छी है. दक्षिण कोरिया में वे अपने जीवन की शुरुआत अच्छी तरह कर सकते हैं. मेरा मानना है कि इन डेटिंग एजेंसियों से सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि ये महिलाओं का इस्तेमाल कर पैसा बना रही है."

लेकिन ली हू री की शादी डेटिंग एजेंसी ने करवाई. उनका कहना है, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी चीज की तरह बिकाऊ हूं. मेरी नज़र में दक्षिण कोरिया के पुरूष उत्तर कोरिया के पुरूषों बेहतर हैं. उत्तर कोरिया का होने की वज़ह से मेरे पति को मुझ पर गर्व है. वे हमेशा मुझे सहयोग देते हैं. दक्षिण कोरिया में लंबे समय से अकेलेपन को झेलने के बाद अपने पति के साथ से मैं बहुत खुश हूं. अब यही मेरा घर है."

दरअसल कुछ मामले इस तरह के भी आए हैं जहां इंटरनेट पर इन महिलाओं की तस्वीरें का गलत इस्तेमाल हुआ. कुछ महिलाओं और उनके परिवारों को तो सुरक्षा की चिंता तक सताने लगी. लेकिन सफाई देते हुए उत्तर और दक्षिण मैचमेकर हांग कहते हैं, "हम महिलाओं की तस्वीरें वेबसाइट पर नहीं डालते. लेकिन जो पुरूष विवाह के लिए इच्छुक हैं केवल उन्हें भेजते हैं. इस तस्वीर से ज़ाहिए होता है कि सीमाओं को लांघती ये शादियां चिंताओं से ज़्यादा प्रेम और शांति का संदेश देती हैं."

रिपोर्ट :एजेंसियां/ सरिता झा

संपादन: ओ सिंह