1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया से डॉयचे वेले के लिए बधाई संदेश

२ मई २०१३

चीनी कलाकार आई वेईवेई हों या भारत के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर. दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने डॉयचे वेले के 60 साल पूरे होने पर बधाई भेजी है. इनमें से कुछ के विचार आपके लिए.

https://p.dw.com/p/18Qce
तस्वीर: DW

शशि थरूर, भारत के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री हैं. थरूर संयुक्त राष्ट्र में अंडर सेक्रेटरी जनरल रह चुके हैं.

Shashi Tharoor
शशि थरूरतस्वीर: AP

डॉयचे वेले के 60 साल पूरे होने पर आपको बहुत बहुत बधाई. रेडियो, टीवी और इंटरनेट पर आपके अनुकरण करने लायक काम की प्रशंसा करता हूं. संस्कृति, वितार और सामाजिक संवाद स्थापित करने के मामले में डॉयचे वेले का इतिहास पुराना है. भारतीय भाषाओं और संस्कृति को इंग्लिश, हिन्दी और बंगाली कार्यक्रमों के जरिए प्रस्तुत किया गया. सामाजिक न्याय और मानवाधिकार के मुद्दों पर आपका नियमित फोकस खास तौर पर प्रशंसनीय है. 60 अलग अलग देशों के लोगों के साथ डॉयचे वेले बहुसांस्कृतिक, विविधता की शानदार मिसाल है. आने वाले दशकों में आपको सफलता की शुभकामनाएं.

आई वेईवेई, चीनी कलाकार

डॉयचे वेले की स्थापना के 60 साल हो गए हैं. इन 60 साल में डॉयचे वेले ने दुनिया भर में राजनीतिक और सांस्कृतिक दुनिया में अहम भूमिका निभाई है. खासकर चीनी कार्यक्रम ने प्रेस की और अभिव्यक्ति की आजादी को आगे बढ़ाने में अहम काम किया है. मुझे उम्मीद है कि यहां चीनी कार्यक्रम आगे भी बड़ी भूमिका निभाएगा.

Künstler Ai Weiwei China
चीनी कलाकार आई वेईवेईतस्वीर: picture alliance/dpa Fotografia

शाहबाज शरीफ, पाकिस्तानी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री

जर्मनी और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं. जर्मनी एक उच्च तौर पर विकसित देश है, एक बड़ा देश है. जर्मनी और डॉयचे वेले से हम काफी कुछ सीख सकते हैं. पिछले दिनों में दोनों ने ही हमें काफी मदद की है. हमें उम्मीद है कि यह साझेदारी आगे भी बनी रहेगी.

शिरीन एबादी, ईरान, मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता

Shirin Ebadi Portrait
शिरीन एबादीतस्वीर: picture alliance/dpa

कई साल पहले जब मैंने डॉयचे वेले पहली बार सुना तो मुझे इस चैनल की निष्पक्षता और तथ्यात्मकता बहुत पसंद आई. कई दिन मैंने इसे सुना. बाद में जब फारसी भाषा में इंटरनेट सेवा भी आई तो मेरे पास संभावना थी कि दिन में अपनी पसंद से कभी भी कार्यक्रम सुनूं या समाचार पढ़ूं. निष्पक्ष समाचारों के अलावा डॉयचे वेले की फारसी सेवा कई और रिपोर्टें व फोटो गैलरी भी पेश करती है, जो मैं बहुत ध्यान से देखती हूं. डॉयचे वेले के जिम्मेदार संपादकों और पत्रकारों को मैं उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देती हूं और डॉयचे वेले को 60 साल पूरे होने पर बधाई.