1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के सबसे बुजुर्ग कुत्ते की मौत

८ दिसम्बर २०११

जापान को दुनिया के सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सप्ताह उसने दुनिया के सबसे अधिक उम्र के कुत्ते की मौत देखी. पासुके का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज था.

https://p.dw.com/p/13Oun
तस्वीर: AP

क्रॉस ब्रीड के कुत्ते पासुके ने सोमवार को 26 साल और 9 महीने की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली. कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि उनके जीवन का एक साल मानव जीवन के लगभग साढ़े चार साल के बराबर होता है. इस तरह पासुके 120 मानव वर्ष का होकर मरा.

क्योडो समाचार एजेंसी ने कुत्ते के मालिक यूमिको शीनोहारा के हवाले से बताया है कि पासुके ने अचानक खाना बंद कर दिया और लंबे समय तक स्वस्थ रहने के बाद अंत में उसे सांस लेने में मुश्किल होने लगी. उसकी मौत दोपहर में उसके मालिक की आंखों के सामने ही  हो गई. 42 साल की शिनोहारा ने बताया, "वह मेरे साथ 26 साल से था और मेरे बच्चे की तरह था." शिनोहारा ने कहा, "मैं इतने दिनों तक जीने के लिए उसे शुक्रिया कहना चाहती हूं."

पासुके को पिछले साल दिसम्बर में दुनिया का सबसे अधिक उम्र का कुत्ता होने के कारण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली थी. गिनीज के अनुसार पासुके का जन्म पहली अप्रैल 1985 को हुआ था. सबसे अधिक दिन तक जीने का गिनीज का रिकॉर्ड 29 साल का है जो ऑस्ट्रेलिया के कुत्ते ब्लूआई का है. उसकी 1939 में मौत हो गई.

पृथ्वी पर सबसे अधिक जीवन दर जापानी लोगों की होती है. वहां के लोग सबसे लंबे समय तक जीने वाले लोगों में शामिल हैं. इसकी वजह स्वस्थ परंपरागत आहार और सक्रिय जीवन शैली को माना जाता है.

सितंबर में जापान सरकार ने कहा है कि हर एक लाख लोगों पर 37 लोगों की उम्र 100 से ज्यादा है. जापान में सौ से अधिक उम्र के कुल मिलाकर 47,700 लोग रहते हैं जिनमें 87 फीसदी महिलाएं हैं.

रिपोर्ट: एपी, एएफपी/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी