1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा ने की भारत की तारीफ

२० जुलाई २०११

तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भारत की धर्मनिरपेक्ष परंपरा की सराहना की है. दलाई लामा का कहना है कि भारत उनके दूसरे घर जैसा है और इससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

https://p.dw.com/p/11zuJ
अमेरिकी दौरे में राष्ट्रपति ओबामा से भी मिले दलाई लामातस्वीर: picture-alliance/dpa

शिकागो में दलाई लामा ने कहा, "मैंने भारत से सबक लिए हैं." 1959 में तिब्बत छोड़ने के बाद से दलाई लामा भारत में ही रह रहे हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और वहां हिंदू, इस्लाम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले रहते हैं.

76 वर्षीय दलाई लामा ने शिकागो में एक कार्यक्रम में भारत की सराहना की. उन्होंने कहा, "मेरी पहली वचनबद्धता आंतरिक शांति को बढ़ावा देना है." शांति का नोबेल पुरस्कार जीत चुके दलाई लामा का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से तिब्बतियों के लिए व्यापक अधिकार चाहते हैं और उन्हें चीनी शासन मंजूर है. उनके साथ पैनल में विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद थे जिन्होंने एकता विषय पर अपने विचार रखे.

इस कार्यक्रम के सूत्रधार इबो पटेल ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि अलग अलग धर्मों के मूल्य साझा हैं." पटेल शिकागो में स्थित इंटरफेथ यूथ कोर के संस्थापक हैं. उनका मानना है कि विभिन्न देशों को उन चीजों पर काम करना चाहिए जो उनके बीच साझा है. पटेल कहते हैं, "धर्म को प्रेरणा का स्रोत और तालमेल का सेतु होना चाहिए. उसे विभाजन की बाधा या विध्वंस का बम नहीं होना चाहिए."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें