1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण कोरिया जाएंगे उत्तर कोरियाई नेता

५ फ़रवरी २०१८

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच अब तनाव कुछ घटता नजर आ रहा है. उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष किम यांग नेम आधिकारिक रूप से दक्षिण कोरिया के दौरे पर जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2s8Qf
Nordkorea Kim Jong-un
किम योंग नेम (बाएं), किम जोंग उन (दाएं)तस्वीर: Reuters

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ नेता किम योंग नेम दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलपिंक उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस घोषणा के बाद दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता की संभावना जताई जा रही है. किम योंग नेम की अध्यक्षता में देश का प्रतिनिधिमंडल, दक्षिण कोरिया की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होगा. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी थी. जिसकी पुष्टि सोमवार को उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने की. नेम पिछले कई वर्षों से उत्तर कोरियाई संसद के प्रमुख हैं और 4 वर्षों में दक्षिण कोरिया की यात्रा करने वाले सर्वोच्च अधिकारी होंगे. उत्तर कोरिया के 22 खिलाड़ियों का दल इन ओलपिंक खेलों में हिस्सा लेगा.

दक्षिण कोरिया ने कहा, "किम योंग नेम का यह दौरा उच्च स्तरीय वार्ता के लिए कई मौके तैयार कर सकता है. इस दौरे के जरिए उत्तर कोरिया, कोरियाई रिश्तों में सुधार और ओलपिंक खेलों के सफल होने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहा है." दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरियाई भागीदारी को कूटनीतिक रूप में देख रहा है क्योंकि परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों की वजह से उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंध बढ़ा है. उद्घाटन समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे समेत दुनिया के कई नेता शामिल होंगे.

कौन है किम योंग नेम

किम योंग नेम उत्तर कोरियाई संसद के नेता हैं. इनका उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के परिवार के साथ कोई संबंध नहीं है. हालांकि किम योंग नेम ने साल 2008 के बीजिंग ओलपिंक और साल 2014 के शीतकालीन ओलपिंक में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. नेम को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट नहीं किया है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वह किसी परमाणु कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं. इस 90 वर्षीय नेता को कई मौकों पर टीवी पर भाषण देते और विदेशी मेहमानों का स्वागत करते देखा जा सकता है. 

एए/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)