1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुधर रहे हैं उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंध

४ जनवरी २०१८

उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह निलंबित अंतर कोरियाई संचार को फिर से शुरू करेगा. इसे दोनों देशों के बीच सुधरते संबंधों की पहल के रूप में देखा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/2qJUB
Südkorea Nordkorea Kommunikationskanal NEU
तस्वीर: picture-alliance/Yonhapnews/Agency

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के नववर्ष संबोधन में सोल को दिए गए संदेश के बाद यह निर्णय लिया गया. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने घोषणा की है कि स्थानीय समय तीन बजे दोनों देशों की सीमा से सटे गांव पानमुंजोम में संवाद प्रक्रिया की शुरुआत होगी. अंतर कोरियाई मामले को संभाल रहे री सोन गौन ने कहा, "नेतृत्व के निर्णय को आगे बढ़ाकर हम ईमानदारी से दक्षिण कोरिया के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाएंगे. हम प्रतिनिधि मंडल भेजने की संभावना पर चर्चा करेंगे." लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि 9 जनवरी को उच्चस्तरीय वार्ता करने की सोल की पेशकश को वह स्वीकार करेंगे या नहीं.

उत्तर कोरिया से भागता सैनिक

सोल द्वारा संयुक्त औद्योगिक परिसर को बंद करने के विरोध में प्योंगयांग ने फरवरी 2016 में दो अंतर कोरियाई संचार प्रणाली बंद कर दी थी. री ने कहा कि शांति के अपने प्रस्ताव पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन के समर्थन की किम जोंग उन ने "अत्यधिक सराहना की है और इसका स्वागत भी किया." उन्होंने कहा, "नेता ने इस पर जोर दिया कि अंतर कोरियाई रिश्तों का बेहतर होना उत्तर और दक्षिण पर निर्भर करता है."

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने उत्तर कोरिया द्वारा सीमा-पार संचार प्रणाली को बहाल करने का स्वागत किया है. मंत्रालय ने कहा, "हम हॉटलाइन के माध्यम से अपने संवाद प्रस्ताव के संबंध में कार्य स्तर के मुद्दों पर उत्तर कोरिया से परामर्श करेंगे."

आईएएनएस/आईबी