1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण कोरिया एशिया कप में तीसरे नंबर पर

२९ जनवरी २०११

एशिया कप में शनिवार का दिन तीन बार के चैंपियन जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबले का दिन है. इसके पहले तीसरे नंबर के लिए दक्षिण कोरिया ने अपना मैच जीत लिया है.

https://p.dw.com/p/106wz
जापान की टीमतस्वीर: AP

कू जा चेओल ने टीम के लिए पहला गोल दागा और बढ़त दिलाई. इसके बाद जी डोंग वॉन ने दो गोल दागे. शुक्रवार को हुए मैच में दक्षिण कोरिया ने उज्बेकिस्तान को 3-2 से हराया.

17 वें मिनट में ही कू ने पहला गोल दागा और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. 28 वें मिनट में यी ने दूसरा गोल किया. और तीसरा हेड गोल किया, वह भी 39वें मिनट में.

उज्बेकिस्तान की ओर से दोनों गोल अलेक्जेंडर गेनरिक ने किए. इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में कुल तीन गोल हुए हैं. 45 वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी किक को गोल में बदला फिर दूसरा गोल 53वें मिनट में किया.

Flash-Galerie Asian Cup 2011 Usbekistan Jordanien
उजबेकिस्तान के अलुगबेक बाकाएव(बाएं)तस्वीर: AP

दक्षिण कोरिया ने इस जीत के साथ 2015 के टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी