1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ़्रीका के छैला राष्ट्रपति

२ फ़रवरी २०१०

दक्षिण अफ़्रीका में 57 लाख लोग एचआईवी वाइरस से संक्रमित हैं, हर रोज़ एड्स के कारण एक हज़ार लोगों की मौत होती है. इस हालत में राष्ट्रपति ज़ुमा का बेतहाशा यौन जीवन बहस के केंद्र में है.

https://p.dw.com/p/LpUZ
तीन बीवियांतस्वीर: AP

पिछले महीने उन्होंने पांचवीं बार शादी की, हालांकि फ़िलहाल उनकी गृहस्थी में सिर्फ़ तीन बीवियां हैं. दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा का कहना है कि मर्दों का कई बार शादी करना उनकी संस्कृति का हिस्सा है. डेवोस के विश्व आर्थिक फ़ोरम में जब उनसे इस सिलसिले में पूछा गया तो उनका सीधा जवाब था - मैं तीनों बीवियों के साथ बराबरी से पेश आता हूं.

लेकिन अब मामला कई शादियों का नहीं, बल्कि शादी से बाहर रिश्तों का हो गया है. 39 साल की महिला सोनोनो खोज़ा पिछले अक्टूबर में मां बनी. एक हलफ़नामे में राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने कबूल किया है कि यह बच्चा उनका है. यानी कि वे इस बीच 20 बच्चों के बाप बन चुके हैं.

सवाल है कि क्या यौनजीवन किसी राजनीतिक नेता का निजी मामला नहीं है? क्या उसे सार्वजनिक बहस का विषय बनाना चाहिए? बेशक - मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक एलायेंस की नेता हेलेन ज़िल्ले का कहना है. वे कहती हैं कि कुछ लोग कह सकते हैं कि यह ज़ुमा के लिए व्यक्तिगत नैतिकता या "संस्कृति" का मसला है, लेकिन उनके निजी बर्ताव के गहरे सार्वजनिक नतीजे हो सकते हैं. इसी प्रकार विपक्षी पार्टी कांग्रेस ऑफ़ द पीपुल के एक वक्तव्य में कहा गया है कि बहुविवाह की आड़ में व्यभिचार अफ़्रीकी संस्कृति का अंग नहीं है. उनकी हरकत को गैर ज़िम्मेदराना कहते हुए मांग की गई है कि ज़ुमा छैला या जिगोलो बनने के बजाय राष्ट्रपति की तरह पेश आएं.

Vereidigung von Zuma
शान से बने थे राष्ट्रपतितस्वीर: AP

ज़ुमा की पांच पत्नियों में देश की गृह मंत्री न्कोसाज़ाना डिआमिनी ज़ुमा भी शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने सन 1998 में तलाक दे दिया था. एक और पत्नी, केट मांटशो ज़ुमा ने सन 2000 में खुदकुशी कर ली थी.

बहरहाल, सत्तारूढ़ अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस ने ज़ुमा का समर्थन करते हुए मीडिया पर आरोप लगाया है कि वे तिल का ताड़ बनाने पर तुले हुए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: राम यादव