1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्की: वीजा प्रतिबंध की अमेरिका करे समीक्षा

११ अक्टूबर २०१७

तुर्की ने उम्मीद जतायी है कि अमेरिका गैर आव्रजन वीजा सेवाओं को निलंबित करने के अपने फैसले की दोबारा समीक्षा करेगा. तुर्की के न्याय मंत्री ने कहा है कि इससे दोनों नाटो सहयोगियों के बीच पनपते तनाव को कम किया जा सकेगा.

https://p.dw.com/p/2ldth
Türkei Konsulat der USA in Instanbul
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Kose

पिछले दिनों अमेरिकी दूतावास के एक कर्मी को इस्तांबुल में गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद दोनों देशों, अमेरिका और तुर्की ने पारस्परिक वीजा सेवायें निलंबित कर दीं थी. अमेरिका की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हाल की घटनायें अमेरिकी सरकार को अमेरिकी मिशन सेवाओं और यहां काम करने वाले कर्मचारियों की रक्षा के प्रति तुर्की की प्रतिबद्धता को दोबारा जांचने के लिए मजबूर करतीं हैं. बयान में कहा गया, "इस पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान पर्यटकों की संख्या को सीमित रखने के लिहाज से हमने तत्काल प्रभाव से तुर्की के साथ तमाम राजनयिक और गैर प्रवासी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है." गैर-प्रवासी वीजा उन लोगों को मिलता है जो कारोबार, पर्यटन, उपचार या अस्थायी रूप से काम और पढ़ाई के लिए अमेरिका आते हैं. वहीं प्रवासी वीजा उनके लिए होता है जो अमेरिका में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं.

अमेरिका के इस कदम के बाद तुर्की ने भी जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिकी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया. तुर्की के कारोबारी समूह द टर्किश एंड बिजनेस एसोसिएशन ने दोनों देशों के बीच पैदा होते इस तनाव को कारोबार के लिहाज से नकारात्मक बताया है. एसोसिएशन के मुताबिक, "दोनों देशों का मतभेद आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और अकादमिक संबंधों को प्रभावित करेगा." एसोसिएशन ने कहा, "दोनों देशों को वीजा प्रक्रिया पर पैदा हुए इस तनाव को दूर करने के लिए जल्द ही राजनयिक वार्ता शुरू करनी चाहिए."

एए/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)