1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिब्बत में प्लेग के मामले, चीन चौकस

२६ सितम्बर २०१०

तिब्बत में प्लेग के पांच मामले सामने आए हैं. इसके बाद चीन ने दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. पांच लोगों में प्लेग के लक्षण पाए गए. बाद में उनमें से एक की मौत हो गई.

https://p.dw.com/p/PMwt
तिब्बत में चीन का निर्माण कार्यतस्वीर: AP

तिब्बत के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सभी मरीजों को न्यूमोनिक प्लेग का रोगी पाया गया है. चार लोगों में से एक ही हालत काफी गंभीर बनी हुई है. विभाग के मुताबिक प्लेग का पहला मामला बीते गुरुवार लातोक गांव में सामने आया. चारों मरीजों को बाकी लोगों से अलग कर दिया गया है.

रोग नियंत्रण विशेषज्ञों को इस इलाके में भेजा जा रहा है ताकि प्लेग को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने एक चेतावनी जारी कर लोगों से कहा है कि जो कोई भी प्रभावित इलाके में गया हो, वह फौरन अस्पताल जाकर अपनी जांच कराए. बुखार, खांसी या फ्लू के अन्य लक्षण सामने आने पर लोगों को अस्पताल जाकर जांच कराने के लिए कहा गया है.

न्यूमोनिक प्लेग चूहों की प्रजाति के जानवरों जैसे मारमोट्स से फैलती है और तिब्बत में इनकी तादाद बहुत ज्यादा है. पिछले साल भी इस इलाके में प्लेग के कुछ मामले सामने आए. तब तीन लोगों की जानें चली गई थीं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि न्यूमोनिक प्लेग सबसे असामान्य रूप है लेकिन यह सबसे ज्यादा तेजी से फैलती है. इसमें मरीजों की मौत की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें