1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रोन पर भारी पड़ी लेजर किरणें

९ जनवरी २०१३

जर्मन कंपनी राइनमेटाल ने लेजर किरणों से शक्तिशाली हथियार तैयार किया है. ये एक किलोमीटर दूर से स्टील की मोटी चादर को मक्खन की तरह काट सकता है. तेज गति से उड़ते दो ड्रोन विमानों को भी यह दूर से ही गिरा सकता है.

https://p.dw.com/p/17GNO
तस्वीर: AP

इसे बीम सुपर इम्पोजिंग तकनीक कहा जाता है. 50 किलोवाट वाले लेजर हथियार के साथ एक रडार और ऑप्टिकल सिस्टम की मदद ली जा रही है. रडार ड्रोन की गति और ऊंचाई का अंदाजा लगाता है. ऑप्टिकल सिस्टम सटीक ढंग से विमान का रूट पकड़ता है. इसके बाद शक्तिशाली लेजर किरणें बरसती हैं और हवा में ही ड्रोन तबाह हो जाता है.

लेजर की मारक क्षमता इतनी अचूक है कि यह 50 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से गोता लगाते ड्रोन को भी निशाना बना रहा है. राइनमेटाल इसे हर मौसम में टेस्ट कर चुकी है. लेजर एक किलोमीटर की दूरी से 15 मिलीमीटर मोटी स्टील की चादर को भी काट सकता है.

कंपनी चाहती है कि इस हथियार को आसानी से कहीं भी ले जाने लायक बनाया जाए. अब इसे गाड़ियों में लगाया जा रहा है. कंपनी 20 और 30 किलोवाट के हल्के लेजर रिवाल्वर भी बना रही है. लेजर सिस्टम छोटे रॉकेट और मोटार के हमलों को हवा में भेद सकता है.

Bundeswehrsoldaten Panzer
लेजर रिवॉल्वर को गाड़ियों में लगाने की तैयारीतस्वीर: dapd

अमेरिका और रूस की सरकारें और रक्षा कंपनियां भी इसी किस्म के लेजर हथियार बनाने में जुटी हैं. ऐसा भी नहीं है कि इस तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ हथियार में ही हो सकता है. इन उपकरणों को आपदा प्रबंधन और मेडिकल क्षेत्र में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सर्जरी में तो लेजर का इस्तेमाल किया ही जा रहा है.

भविष्य में हादसों के दौरान लेजर रिवॉल्वर के जरिए मलबे या स्टील के ढांचे में फंसे लोगों को निकाला जा सकता है. किरणों की शक्ति से बहुत तेजी से डाटा ट्रांसफर भी किया जा सकता है. अंतरिक्ष विज्ञान में भी लेजर किरणों से दूरी का सटीक पता लगाया जा सकता है.

रिपोर्टः ओंकार सिंह जनौटी

संपादनः अनवर जे अशरफ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें