1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रोन को निपटा देगा बाज

५ फ़रवरी २०१६

कैमरे से लैस ड्रोन का इस्तेमाल शरारती भी कर रहे हैं और अपराधी भी, ऐसी कारनामों को रोकने के लिए हॉलैंड की पुलिस आसमान के राजा का सहारा लेने जा रही है.

https://p.dw.com/p/1HpsZ
तस्वीर: Reuters/Nederlands Politie

नीदरलैंड्स की पुलिस को आए दिन ड्रोनों से जुड़ी शिकायतें मिलती रहती है. कभी कोई ड्रोन किसी के घर में झांकता दिखाई पड़ता है तो कभी किसी की पार्टी के ऊपर मंडराता दिख जाता है. अपराधी और आतंकी संगठन भी ड्रोनों का इस्तेमाल करना पंसद करने लगे हैं. ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए अब डच पुलिस बाजों का सहारा ले रही है.

गार्ड फ्रॉम अबव नाम की कंपनी के साथ हॉलैंड की पुलिस बाजों को ड्रोन पकड़ने की ट्रेनिंग दे रही है. इस वीडियो में ट्रेनर बाज के सामने एक ड्रोन को उड़ाते हैं. बाज उस ड्रोन को हवा में दबोच लेता है और अपने साथ ले जाता है. फिलहाल यह देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार से घूमते ड्रोन के प्रोपेलरों से बाज को नुकसान तो नहीं हो रहा है.

प्रयोग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक ये बड़े परिंदे अब तक ड्रोन के प्रोपेलरों से जख्मी नहीं हुए हैं. बाज आम तौर बेहद कुशल और मजबूत शिकारी होते हैं. वे अपने पंजों का बचाव करना अच्छी तरह से जानते हैं.