1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रग्स के आरोपों के बाद हिंगिस का संन्यास

आभा मोंढे२ नवम्बर २००७

टेनिस की सुपर स्टार और पांच बार ग्रैंड स्लेम विजेता रह चुकी मार्टिना हिंगिस ने दूसरी बार टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन कोकीन लेने का आरोप है।

https://p.dw.com/p/DVXq
मार्टिना के नाम पांच ग्रैंड स्लैम भी हैं
मार्टिना के नाम पांच ग्रैंड स्लैम भी हैंतस्वीर: dw-tv

पाँच ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता जीतने वाली और कई साल नबंर एक पर रही टेनिस खिलाड़ी रही स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डोपिंग के आरोप प्रत्यारोप के बाद टेनिस जगत को अलविदा कह दिया है उन्होंने सनसनीख़ेज़ खुलासा किया कि उन्हें इस साल विम्बल्डन के दौरान कोकीन के सेवन का दोषी पाया गया। लेकिन साथ ही हिंगिस ने ये भी कहा कि उन्होंने इस नशीली दवा का सेवन नहीं किया। 27 साल की हिंगिस ने दूसरी बार टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। लेकिन बार बार हिंगिस इस आरोप का खंडन कर रही थीं कि उन्होंने किसी भी तरह कि प्रतिबंधित दवा का सेवन किया है। हिंगिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा

स्थिती को देखते हुए और मेरे स्वास्थ और उम्र के मद्देनज़र मैने फ़ैसला लिया है कि मैं आगे पेशेवर टेनिस नहीं खेलूंगी को देखते हुए। और किसी सवाल का जवाब देने में मैं असमर्थ हूं क्योंकि मेरे जवाब से किसी को दुःख हो सकता है और शायद और समस्याएं खड़ी कर सकता है। इसलिये मैं अब एक ही काम करना चाहती हूं आप सबको धन्यवाद देना चाहती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि मैंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया है।

इस साल ऑल इंग्लैंड क्लब में विम्बल्डन के तीसरे दौर के मैच में लॉरा ग्रैनविले से हारने के बाद इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने समान्य परीक्षण के तहत हिंगिस का टेस्ट लिया गया जिसमें उन्हें प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया गया। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ है कि अधिकारिक सूचना के पहले ही खिलाड़ियों ने डोपिंग में पॉसिटिव होने के समाचार खुद ही दे दिये हैं। यही हिंगिस ने भी किया है।

हिंगिस का कहना था कि मैं शत प्रतिशत निर्दोष हूं लेकिन मैं अपना सारी ज़िदगी डोपिंग एंजेसी से लड़ते हुए नहीं ग़ुज़ारना चाहती। हिंगिस ने बताया कि इस आरोप से बरी होने के लिये उन्होंने वकील से बात की है लेकिन संन्यास लेने का कारण उन्होंने अपना ख़राब स्वास्थ बताया।

2003 में पहली बार संन्यास लेने के बाद पिछले साल मार्टिना हिंगिस ने पेशेवर खेल में फिर वापसी की और तीन ख़िताब जीत ये भी साबित किया कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनमें ज़बरदस्त क़ाबिलीयत है। लेकिन वे इस दौरान कई बार चोटों से परेशान रहीं। पिछले साल भी उन्हें कूल्हे की चोट की वजह से अपना दौरा बीच में ही समाप्त करना पडा था।

1997 में सोलह की साल की उम्र में हिंगिस ने अपने कैरियर का पहला ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड स्लेम टाइटल जीता था और फिर लगातार तीन साल वे ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड स्लेम विजेता रहीं । मार्च में वे विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बनी और जून में विम्बल्डन और सितंबर में यू एस ओपन अपने नाम किया।

डोपिंग के आरोपों और दूसरी बार पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा के साथ मार्टिना हिंगिस के शानदार कैरियर पर पूर्ण विराम सा लग गया है।