1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड की छठी जीत, हराया बायर्न म्यूनिख को

३ अक्टूबर २०१०

बुंडेसलीगा के मौजूदा चैंपियन की ऐसी गत होगी किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्हें डॉर्टमुंड जैसी छोटी सी टीम ने भी हरा दिया है. बायर्न एक भी गोल नहीं कर सकी और 2-0 से हार गई.

https://p.dw.com/p/PTSK
तस्वीर: dapd

बुंडेसलीगा के मौजूदा चैंपियन की ऐसी गत होगी किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्हें डॉर्टमुंड जैसी टीम ने भी हरा दिया है. बायर्न एक भी गोल नहीं कर सकी और 2-0 से हार गई. पराग्वे के लूकास बारिओस और तुर्की के मिडफील्डर नूरी साहीन के गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख अंक तालिका में 12वें नंबर पर पहुंच गया है. सबसे ऊपर माइंत्स है. बायर्न और उसके बीच 13 अंकों का फासला है.

बायर्न की टीम निश्चित रूप से अपने घायल फॉरवर्ड खिलाड़ियों आर्यन रोबेन और फ्रांक रिबेरी को याद कर रही होगी. इस सीजन में टीम का गोल करने का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है. अब तक उसने सिर्फ पांच गोल किये हैं.

वैसे बायर्न के कप्तान मार्क फान बोमेल अब भी लड़ने की बात करते हैं. उन्होंने कहा, "पहले हाफ में हमने बेहतर मौके बनाए लेकिन हमें लड़ते रहना होगा."

लेकिन बोमेल के इस बयान से बायर्न के कोच की उम्मीदों को शायद ही कोई सहारा मिला हो. कोच लुइस फान गाल ने उम्मीद जताई थी कि पिछले हफ्ते एफसी बासेल में चैंपियंस लीग में उनकी टीम को मिली 2-1 की जीत पासा पलट सकती है और उनकी टीम जीत की राह पर लौट सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सीजन की शुरुआत से ही बायर्न में आक्रामकता की कमी नजर आती रही है जो डोर्टमुंड के खिलाफ भी हावी रही.

कोच अपने सबसे महंगे खिलाड़ी मारियो गोमेज को जरूर कोस रहे होंगे. पिछले सीजन में बुंडेसलीगा में आए गोमेज को सबसे महंगी कीमत मिली. लेकिन टीम के लिए वह महंगे ही साबित हुए. रविवार को वह गोल के बहुत करीब पहुंच गए थे. गोल करने के लिए उन्हें बस गोलकीपर रोमान वाइडनफेलेर को ही छकाना था. लेकिन वह चूक गए. ने 36वें मिनट में गोमेज ने दोबारा गोल का मौका बनाया. इस बार फिर वह गेंद को लेकर गोल तक पहुंच गए लेकिन गोलकीपर ने कोई चूक नहीं की. वाइडनफेलेर ने एक शानदार गोल बचाया. लिहाजा बायर्न के लिए यह मैच बिना गोल के ही खत्म हुआ.

सात लीग मैचों में डोर्टमुंड की यह छठी जीत थी. इस जीत के साथ उनका अंक तालिका में दूसरा स्थान बरकरार है. उनके 18 अंक हैं और माइंत्स से वे तीन अंक पीछे हैं. सबसे नीचे स्टुटगार्ट है जो रविवार को आइन्ट्राख्ट फ्रांकफुर्ट से भी हार गई. सात मैचों में से उसने छह गंवाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें