1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड का खिताब पक्का

२२ अप्रैल २०१२

घरेलू मैदान पर बोरुसिया डॉर्टमुंड की मोएन्शनग्लाडबाख पर 2-0 की जीत से उनका खिताब पक्का हो गया है. हालांकि अभी जर्मन फुटबॉल लीग में दो राउंड बचे हैं लेकिन उन्हें चुनौती देने वाला कोई नहीं.

https://p.dw.com/p/14jGY
तस्वीर: picture-alliance/dpa

डॉर्टमुंड से गोलों की संख्या में बायर्न म्यूनिख जरूर आगे है लेकिन कुल अंकों के मामले में डॉर्टमुंड के आस पास फिलहाल कोई नहीं. तीसरे स्थान और उसके साथ मिलने वाले चैंपियंस लीग में जगह के लिए लड़ रहे मोएन्शनग्लाडबाख को प्रतिद्वंद्वी टीम ने चौंका दिया. डॉर्टमुंड के कोच युर्गन क्लोप ने कहा, मुझे लगता है खिताब के दावेदारी के लिए इस सीजन में डॉर्टमुंड के अलावा और कोई हो भी नहीं सकता.

मैच शुरू होने के 23 मिनट बाद मार्सेल श्मेल्जर ने शानदार फ्री किक मारी जिसे इवान पेरिसिच ने हेड से गोल में बदल दिया. एक घंटा पूरा होने से पहले रॉबर्ट लेवांदोवस्की ने शिंजी कागावा को पास दिया जिन्होंने दूसरा गोल किया.

Fußball, Bundesliga 32. Spieltag, Borussia Dortmund Borussia Mönchengladbach Meisterfeier
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस मैच के पहले बायर्न म्यूनिख के फ्रांक रिबेरी ने ब्रेमन के साथ मैच में 91वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को 2-1 से जीत दिला दी. अगर ब्रेमन और बायर्न का मैच ड्रॉ हुआ होता या बायर्न हार गया होता तो डॉर्टमुंड की जीत 100 फीसदी पक्की थी.

डॉर्टमुंड के मुख्य कार्यकारी हंस योआखिम वाट्ज्के ने कहा, "मुझे खुशी है कि बायर्न ने ब्रेमन को हरा गिया. नहीं तो आज हम इस तरह से खुशी नहीं मना रहे होते. यह एकदम परफेक्ट शनिवार है. इतना एकाग्र खेल दिखाना टीम की खूबी दिखाता है."

रिबेरी ने जहां डॉर्टमुंड की जीत को रोक दिया वहीं बायर्न के 2-0 की जीत ब्रेमन की टीम में ब्राजीलियाई डिफेंडर नाल्डो ने 51 वें मिनट में पहला गोल किया. लेकिन 75वें मिनट में अपने ही गोल में गेंद डाल कर नाल्डो ने स्कोर बराबर भी कर दिया.

बुंडेसलीगा से बाहर

काइजर्सलाउटर्न वैसे तो अपना मैच जीत गए लेकिन पहली लीग से बाहर निकलने से वह नहीं बच सके. 2-0 से आगे चल रहे काइजर्स को बर्लिन ने एक गोल खिला ही दिया. हालांकि काइजर्स की अक्टूबर के बाद यह पहली जीत थी.

बायर लेवरकूजेन ने होफनहाइम को 1-0 से हर दिया. इसी के साथ अगले साल के यूरोपा लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. लेवरकूजेन बुंडेसलीगा की अंकतालिका में छठें नंबर पर है और उन्हें यूरोपा लीग के क्वालीफिकेशन में जगह मिले. वे यूरोपा लीग की दौड़ में श्टुटगार्ट से सिर्फ दो अंक दूर हैं.
32 वें मैच डे के दिन डॉर्टमुंड के कुल 75 अंक हैं उसके बाद बायर्न 67 अंकों के साथ दूसरे नंबर है. तीसरे पर शाल्के के 57 अंक हैं.

एएम/एनआर (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी