1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

डॉक्टर ने किया 265 महिलाओं का यौन उत्पीड़न

१ फ़रवरी २०१८

यौन उत्पीड़न मामले में अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी क्लीनिक के डॉक्टर के खिलाफ चल रही अदालती कार्यवाही में अब पीड़िताएं लाइवस्ट्रीमिंग और ट्वीट के जरिए भाग ले सकेंगी.

https://p.dw.com/p/2rthq
Ex-Teamarzt der US-Turnerinnen vor Gericht Larry Nassar
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P.Sancya

अमेरिकी जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नस्सार के मामले में मिशिगन की कोर्ट ने कहा है कि नस्सार के यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं और लड़कियों की संख्या अब तक 265 पर पहुंच गई है. अभियोजन पक्ष के मुताबिक इस डॉक्टर का शिकार हुई 65 महिलाएं तीन अलग-अलग मामलों में अब उसके खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार हो गई हैं. जिम्नास्टिक टीम के इस डॉक्टर पर पिछले दो दशकों से मेडिकल ट्रीटमेंट के नाम पर लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था. 54 साल के नस्सार को पिछले हफ्ते मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी क्लीनिक में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया और अदालत ने 40 से 175 सालों की सजा सुनाई. इसके पहले चाइल्ड पोनोग्राफी के मामले में इस डॉक्टर को 60 साल की सजा सुनाई गई थी.

USA Prozess Missbrauchsskandal Larry Nassar | Aussage Rachael Denhollander, Opfer
तस्वीर: Reuters/B. McDermid

पिछले दो हफ्ते में करीब 150 लड़कियों ने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार की बात सामने रखी है. इस मामले का अमेरिकी खेल जगत पर बड़ा असर हुआ है और इस बीच तमाम लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो काफी मामलों में जांच के आदेश दिए गए.

मिशिगन के शार्लोट में एक छोटे से कोर्टरूम में चल रही इस सुनवाई में अदालत ने कहा कि "265 से अधिक पीड़िताओं की पहचान की गई है और राज्य, देश एवं दुनिया में पीड़िताओं की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए लाइव स्ट्रीमिंग, ट्वीट आदि को शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें." 17 साल की एक पीड़ित लड़की ने लैरी नस्सार को दुनिया का सबसे दुष्ट अपराधी कहा. इस याचिका के तहत नस्सार को कम से कम 25 से 40 सालों की जेल हो सकती है. यह मामला मिशिगन के ट्विस्टर्स जिम्नास्टिक्स क्लब का है. अमरीकी ओलंपिक समिति ने देश के पूरे जिमनास्टिक बोर्ड से इस्तीफे की मांग की थी. साथ ही कहा है या तो बोर्ड इस्तीफा दे या फिर उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

एए/एनआर (एएफपी)