1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप ने अमेरिकी विदेश मंत्री की छुट्टी की

१३ मार्च २०१८

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटा कर उनकी जगह सीआईए के मुखिया माइक पोम्पोए को नया विदेश मंत्री बनाया है.

https://p.dw.com/p/2uEsu
USA Rex Tillerson, Außenminister & Donald Trump, Präsident
तस्वीर: picture-alliance/dpa/CNP/Kevin Dietsch/Consolidated News Photos

ट्रंप ने मंगलवार को टिलरसन को उनके पद से हटाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "सीआईए के निदेशक माइक पोम्पोए हमारे नए विदेश मंत्री होंगे. वह जबरदस्त काम करेंगे. रेक्स टिलरसन की सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया. जीना हस्पेल सीआईए की नई निदेशक होंगी. वह इस पद पर पहली महिला होंगी."

टिलरसन को हटाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. लेकिन दिंसंबर में ट्रंप ने इन खबरों को खारिज किया कि टिलरसन के गिनती के दिन बचे हैं. ट्रंप ने कहा कि "दोनों मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं". लेकिन अब टिलरसन को हटा दिया गया है और इसे ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी उठापटक माना जा रहा है. एक्सॉन कंपनी के मुख्य कार्यकारी का पद छोड़ कर ट्रंप प्रशासन में आए थे. लेकिन हाल के दिनों में टिलरसन और ट्रंप के बीच कई मतभेद दिखाई दिए. 

एके/एनआर (डीपीए, एपी)