1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टैक्सी ड्राइवर देखते रहेंगे टीवी

३ नवम्बर २००९

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में टैक्सी ड्राइवरों को टैक्सी चलाते हुए टीवी देखने की आदत है. सुरक्षा के मद्देनज़र कुछ लोग उन पर मुक़दमा चलाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन एक अदालत ने इन कोशिशों को ख़ारिज कर दिया है.

https://p.dw.com/p/KMSX
टैक्सी में टीवी पर सवालतस्वीर: AP

सियोल की प्रशासनिक अदालत ने रविवार को ज़िला कार्यालय को आदेश दिया कि एक टैक्सी ड्राइवर पर लगाए जाने वाले छह लाख वोन यानी लगभग 23 हज़ार रुपये के जुर्माने को रद्द किया जाए. पिछले साल शहर प्रशासन ने एक विधेयक पारित करके ड्राइविंग के दौरान ड्राइवरों के डिजीटल मल्टीमीडिया ब्रॉडकास्टिंग (डीएमबी) सेट देखने पर पाबंदी लगा दी. लेकिन अब अदालत ने फ़ैसला सुनाया है कि यह विधेयक ग़ैरक़ानूनी है क्योंकि यह 1961 के क़ानून पर आधारित है, जिसे बाद में ख़त्म कर दिया गया.

दक्षिण कोरिया में पहली बार 2005 में डीएमबी सर्विस शुरू हुई तब से वहां दो करोड़ 10 लाख डीएमबी सेट बिके हैं. एक सरकारी कमेटी के मुताबिक़ 2008 के अंत तक दक्षिण कोरिया में डीएमबी इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर पौने दो करोड़ हो गई है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल उपकरणों के चलते पिछले साल 200 दुर्घटनाएं हुई, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और 351 घायल हो गए.

लापरवाह ड्राइवरों को सज़ा देने का तो क़ानून में प्रावधान है लेकिन डीएमबी जैसे उपकरणों पर पाबंदी की बात इसमें शामिल नहीं है. सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद ने ऐसे विधेयक का प्रस्ताव रखा है जिसमें गाड़ी चलाते वक़्त डीएमबी और मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है.

रिपोर्टः एएफ़पी/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह