1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेरेंटीनो की स्क्रिप्ट लीक

२८ जनवरी २०१४

हॉलीवुड निर्देशक क्वेंटिन टेरेंटीनो ने एक वेबसाइट पर उनकी आने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट लीक करने के आरोप में मुकदमा ठोका है. फिल्मी चर्चा के लिए जानी जाने वाली इस वेबसाइट से टेरेंटीनो ने बीस लाख डॉलर का मुआवजा मांगा है.

https://p.dw.com/p/1AyKY
तस्वीर: ROBYN BECK/AFP/Getty Images

'किल बिल', 'जैंगो अनचेन्ड' और 'पल्प फिक्शन' जैसी फिल्में बना चुके टेरेंटीनो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'द हेटफुल एट' की योजना के बारे में घोषणा की थी. टेरेंटीनो ने गॉकर वेबसाइट पर 'लूट खसोट की पत्रकारिता' का मुकदमा किया है. गॉकर ने टेरेंटीनो के 146 पेज के स्क्रीनप्ले के ऑनलाइन छपे होने की खबर अपने पाठकों को दी और यह बताया कि यह ऑनलाइन कहां छपा हुआ है.

टेरेंटीनो के वकील ने कहा, "गॉकर मीडिया और अन्य बचाव पक्षों के खिलाफ मुकदमा करना इसलिए जरूरी हो गया क्योंकि उन्होंने अब तक रिलीज नहीं हुई फिल्म के स्क्रीनप्ले की अनधिकृत डाउनलोड करने योग्य कापियां इंटरनेट पर लीक कर कॉपीराइट का उल्लंघन किया है."

टेरेंटीनो के वकील इवान श्पीगल ने एएफपी को भेजे हुए ईमेल में कहा, "गॉकर मीडिया ने लूट खसोट की पत्रकारिता वाला काम किया है. पैसों के लिए लोगों के अधिकारों का हनन करना. इस बार वे हद से आगे निकल गए."

किसने किया लीक

गॉकर मीडिया के अलावा एननफाइल्स डॉट कॉम (ANONFILES.COM) अन्य वेबसाइट बताई जा रही है जहां स्क्रीनप्ले पोस्ट किया गया. गॉकर ने अपने बचाव में कहा कि उसने स्क्रीनप्ले लीक नहीं किया सिर्फ यह बताया कि वह ऑलाइन कहां छपा हुआ है. उन्होंने टेरेंटीनो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर लीक की बात को खबर की शक्ल दी है.

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में टेरेंटीनो ने कहा कि स्क्रीनप्ले उनके जानने वाले उन छह लोगों में से किसी एक के जरिए लीक हुआ है जिनके साथ उन्होंने इसे बांटा था. टेरेंटीनो ने कहा, "मैं बहुत बहुत दुखी हूं, मैंने स्क्रिप्ट खत्म की, पहला ड्राफ्ट और मैं अगली सर्दियों यानि लगभग एक साल तक इसे शूट नहीं करने वाला था. मैंने यह छह लोगों को दी थी. जाहिर है यह आज बाहर आ चुकी है."

टेरेंटीनो के वकील ने कहा कि गॉकर मीडिया द्वारा ऐसा किए जाने में किसी भी तरह की पत्रकारिता शामिल नहीं थी. इस गैरकानूनी काम के लिए गॉकर मीडिया को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पिछले हफ्ते टेरेंटीनो ने कहा था कि वह जानना चाहेंगे कि किसने उनका स्क्रीनप्ले लीक किया. इसके लिए उन्होंने एक समय सीमा की भी घोषणा की थी. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता ये एजेंट कैसे काम करते हैं. अब मैं इसे अगली फिल्म नहीं बना रहा हूं. मैं इसे छापने जा रहा हूं, और यह तय है."

वेबसाइट का जवाब

गॉकर पर निशाना लगाते हुए कुल बीस लाख डॉलर के मुआवजे की मांग की गई है. दस लाख डॉलर उससे जिसने इसे ऑनलाइन छापा है और दस लाख उससे जिसने इस तरह के कॉपीराइट उल्लंघन में साथ दिया है.

गॉकर ने सोमवार को इस आरोप का जवाब ऑनलाइन देते हुए लिखा कि उन्होंने स्क्रीनप्ले लीक नहीं किया है. उन्होंने कहा, "किसी अनजान शख्स ने इसे एननफाइल्स नाम की वेबसाइट पर छापा और अन्य वेबसाइट स्क्रिब्ड पर भी जिसने इसे छापा उसे गॉकर मीडिया नहीं जानता. पिछले गुरुवार गॉकर को एक पाठक से पता चला कि एननफाइल्स वेबसाइट पर स्क्रिप्ट मौजूद है. उसके बाद गॉकर ने अपने आर्टिकल में यह बात छापी कि स्क्रिप्ट ऑनलाइन मौजूद है."

गॉकर पर आगे लिखा, "क्वेटिन टेरेंटीनो ने जानबूझकर लीक की बात को एक स्टोरी की शक्ल दे दी." उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने यह बात इसलिए छापी क्योंकि यह उनकी नजर में खबर थी.

वेबासाइट ने आगे लिखा है कि अमेरिकी कानून में एक न्यूज रिपोर्ट के आधार पर किसी पर कॉपीराइट उल्लंघन में सहयोग करने का इल्जाम लगाने का कोई प्रावधान नहीं है.

एसएफ/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी