1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेनिस में घुसा पैसे का खेल

७ अक्टूबर २०१२

वैसे तो टेनिस में पुरस्कार राशि बहुत ज्यादा होती है लेकिन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई ओपन की राशि से संतुष्टि नहीं. इसके बाद इस रकम को बढ़ा दिया दिया गया है लेकिन फिर भी मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ है.

https://p.dw.com/p/16LxH
तस्वीर: dapd

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने रकम बढ़ाने का जो फैसला किया है, वह इसका स्वागत करते हैं और अब देखते हैं कि आम तौर पर खिलाड़ियों की क्या प्रतिक्रिया होती है. फेडरर का कहना है कि खिलाड़ियों के रुख के बारे में अभी कुछ पक्के तौर पर पता नहीं है.

शंघाई में एटीपी मुकाबले के बाद फेडरर ने कहा, "यह देखना अच्छा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने अपनी तरफ से कदम बढ़ाया. इससे लगता है कि वे हम खिलाड़ियों की कद्र करते हैं. अब हमें देखना है कि हम यहां से कहां तक जा सकते हैं."

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के चार सर्वश्रेष्ठ सालाना टूर्नामेंटों में एक है. लेकिन इस पर हमेशा कुछ न कुछ सवाल उठते रहते हैं. वहीं फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन को लेकर कोई सवाल पैदा नहीं होते. फेडरर का कहना है, "सवाल यह है कि क्या हम ऑस्ट्रेलियाई ओपन को लेकर इतने ज्यादा खुश हैं. यह देखना अच्छा लगा कि उनकी तरफ से पहल हुई. लेकिन यह काफी है. मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता हूं. हम देखते हैं कि अगले नौ महीने में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं."

पिछले हफ्ते दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की राशि बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया था लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि अभी उनका संघर्ष पूरा नहीं हुआ है. इससे पहले रिपोर्टें थीं कि कुछ अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का बहिष्कार करने की योजना बना रहे हैं. इसमें एक मुद्दा निचले क्रम के खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसे को लेकर था, जो आम तौर पर पहले चक्र में ही बाहर हो जाते हैं. इन खिलाड़ियों के पास बड़े प्रायोजक भी नहीं होते हैं.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी स्टीव वुड्स का कहना है कि वे खिलाड़ियों से इस मामले में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

एजेए/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें