1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम से हटे शाहिद अफरीदी

१ अप्रैल २०११

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी टीम से हट गए हैं. वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली टीम से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान को 18 अप्रैल से विंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

https://p.dw.com/p/10lbg
तस्वीर: picture alliance/dpa

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि 31 साल के ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने बोर्ड को बताया कि वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. अफरीदी ने पीसीबी मैनेजमेंट से इस बारे में बात कर ली है.

सूत्र का कहना है, "वह टीम के साथ वेस्ट इंडीज नहीं जाना चाहते क्योंकि शायद वह फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं." बताया जाता है कि अफरीदी ने पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट से इस बारे में बात कर ली है और बताया है कि उनकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह कैरिबियाई दौरे पर जाएं.

अफरीदी ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उम्मीद थी कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और ट्वेन्टी 20 क्रिकेट खेलेंगे. अफरीदी अब तक 320 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं, जबकि उनके नाम 27 टेस्ट और 42 टी20 मैच भी हैं.

पिछले साल से वह पाकिस्तान के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया लेकिन वहां वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से 29 रन से हार गया. पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज में एक ट्वेन्टी 20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें