1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"टी20 के वायरस से टेस्ट क्रिकेट को ख़तरा"

२१ जनवरी २०१०

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का कहना है कि टी20 लीगों के वायरस से टेस्ट क्रिकेट के ख़त्म होने का ख़तरा है. उनका मानना है कि टी20 से मिलने वाले अच्छे पैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिलचस्पी को कम कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/LcbY
भारत के बढ़ते असर से चिंतिततस्वीर: AP

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद का मानना है कि टी20 लीग में मिलने वाली राशि इतनी बड़ी है कि खिलाड़ियों का ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हट रहा है और वह टेस्ट क्रिकेट को कम रोचक बना रहा है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

वह कहते हैं, "ट्वेंटी20 क्रिकेट एक वायरस है और अगर आईसीसी इस फ़ॉर्मेट के मैचों को नहीं रोकता है तो यह टेस्ट क्रिकेट को ख़त्म कर देगा क्योंकि अच्छे खिलाड़ी फिर अपने देश के लिए नहीं खेलना चाहेंगे. ट्वेंटी20 क्रिकेट का फ़ॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज़ी से मशहूर हो रहा है क्योंकि इसमें गति है और फ़ैसला जल्दी सामने आ जाता है."

मियांदाद ने कहा, "कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शायद ज़्यादा दिन देश के लिए खेलते रहें लेकिन वे टी20 में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो साल पहले ही रिटायर हो गए हैं. जब टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था, तभी मुझे लगा था कि यह फ़ॉर्मेट क्रिकेट को नुक़सान पहुंचाएगा. अब पारंपरिक क्रिकेट में अच्छी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे क्योंकि वह ज़्यादा फ़ायदा देने वाले खेल में हिस्सा लेंगे और पारंपरिक क्लासिकल खेल में नहीं."

वह कहते हैं कि टी20 लीग के आने के साथ ही देश के लिए खेलने की भावना भी प्रभावित होगी क्योंकि फिर खिलाड़ियों के पास विकल्प होगा. राष्ट्रीय कर्तव्य का या फिर पैसे के लिए खेलने का, और खिलाड़ी पैसे को चुनेंगे. वह चाहते हैं कि टी20 क्रिकेट को सीमित किया जाए, नहीं तो खेल को बहुत नुकसान होगा.

आईपीएल3 की बोली में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों में किसी को भी न लिए जाने के बाद मियांदाद का यह बयान आया है. मियांदाद का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के बारे में सोचने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है. वह कहते हैं, "उन्हें अपने राष्ट्रीय कर्तव्य के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि देश सबसे पहले होता है."

मियांदाद क्रिकेट की दुनिया में भारत के बढ़ते असर से भी चिंतित हैं. वह कहते हैं, "मुझे डर है कि दुनिया का क्रिकेट एक दिन सिर्फ़ भारत से चलेगा: मुझे डर है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज़ को इस बात का अहसास नहीं है कि वैश्विक क्रिकेट भारत की दया पर चलेगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार