1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी 20 पाकिस्तानी क्रिकेट को मार देगाः यूसुफ़

३१ दिसम्बर २००९

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे मोहम्मद यूसुफ़ का मानना है कि ज़रूरत से ज़्यादा ट्वेन्टी 20 क्रिकेट पाकिस्तान में क्रिकेट को ही ख़त्म कर देगा. यूसुफ़ कहते हैं कि बल्लेबाज़ों ने संयम खो दिया है.

https://p.dw.com/p/LHiz
तस्वीर: AP

हालांकि इस वक्त पाकिस्तान ट्वेन्टी 20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन है लेकिन कप्तान मोहम्मद यूसुफ़ का कहना है कि जब से क्रिकेट के तीन घंटे का शो शुरू हुआ है, तब से बल्लेबाज़ों ने धैर्य रख कर बल्लेबाज़ी करना छोड़ दिया है.

यूसुफ़ ने कहा, "बैटिंग पहले भी नाकाम होती थी लेकिन अब तो कोई बल्लेबाज़ यह जानता ही नहीं है कि विकेट पर कैसे टिका जाता है. बल्लेबाज़ों के लिए यह मुश्किल होता जा रहा है. मैं जानता हूं कि ट्वेन्टी 20 में काफ़ी पैसा है. क्रिकेटरों को भी पैसा मिलता है और बोर्ड को भी. लेकिन अगर पाकिस्तान में ऐसा ही चलता रहा तो टेस्ट और वनडे क्रिकेट एकदम नीचे चला जाएगा."

यूसुफ़ ऐसे वक्त में ट्वेन्टी 20 क्रिकेट का विरोध कर रहे हैं, जब उनकी टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 170 रन से हार गई है. पिछले 14 क्रिकेट टेस्ट मैचों में पाकिस्तान सिर्फ़ दो बार 350 रन का आंकड़ा पार कर पाया है. कप्तान मोहम्मद यूसुफ़ का मानना है कि सारी नाकामी की जड़ ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता है.

पाकिस्तान ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की बेहद मज़बूत टीम मानी जाती है. अब तक दो बार हुए वर्ल्ड कप में दोनों ही बार वह फ़ाइनल में पहुंची है. पहली बार 2007 में वह भारत के हाथों हार गई थी लेकिन इस साल श्रीलंका को हरा कर पाकिस्तान टी 20 का वर्ल्ड चैंपियन बना है.

इस वजह से पाकिस्तान में तीन घंटे का यह क्रिकेट बेहद लोकप्रिय होता जा रहा है और क्लब स्तरों पर भी अब लंबे खेल की जगह फटाफट क्रिकेट खेला जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान कहते हैं, "हमें वनडे और टेस्ट दोनों में दिक्कत आ रही है. हम 50 ओवर खेलने में परेशान हो जाते हैं. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हम 50 ओवर में 212 रन भी नहीं बना पाए. हर कोई बेतुका शॉट खेल रहा था और आउट हो रहा था."

उनके मुताबिक़ जब तक खिलाड़ी हर गेंद के मुताबिक़ नहीं खेलेंगे और छोड़ देने वाली गेंदें नहीं छोड़ेंगे, मुश्किल होगी. उन्होंने कहा, "मेरा करियर तो अब मुश्किल से दो से तीन साल बचा है लेकिन मुझे डर है कि ट्वेन्टी 20 पाकिस्तान के क्रिकेट को मार देगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा