1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोकोविच से बदला लेने को बेताब नडाल

४ जुलाई २०११

विम्बलडन में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों स्पेन के राफाएल नडाल हार गए. विम्बलडन फाइनल में हारने और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का तमगा छिनने के बावजूद नडाल मायूस नहीं हैं. वह जोकोविच को हराने की तैयारी कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11ocl
तस्वीर: dapd

विम्बलडन में राफाएल नडाल को हरा दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की गद्दी पर बैठने वाले नोवाक जोकोविच का ऑल इंग्लैंड क्लब में 20 मैचों का अजेय सफर रोक दिया. उम्मीदों के विपरीत जोकोविच ने नडाल ने 6-4, 6-1, 1-6, 6-3 से हराकर अपना पहला विम्बलडन खिताब जीता. वैसे मैचों को लगातार जीतने का सिलसिला जोकोविच ने भी बनाया हुआ है और नडाल को शिकस्त देकर उन्होंने 51 मैचों में 50वीं जीत हासिल की.

2008 और 2010 में विम्बलडन जीत चुके नडाल अब जोकोविच से हार का बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं. 10 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने कहा, "मेरा अनुभव कहता है कि जिस तरह का खेल जोकोविच ने दिखाया, खेल का वैसा स्तर हमेशा नहीं रहेगा. मैं यहां हमेशा संघर्ष करता रहूंगा और उस लम्हे का इंतजार करूंगा जब जीतने की बारी मेरी होगी." नडाल के मुताबिक रविवार को मैच में हुई हार का गम वह ज्यादा दिनों तक नहीं मनाएंगे.

मुश्किलें पेश करने को तैयार

राफाएल नडाल को राफा के नाम से भी बुलाया जाता है. अमेरिका के खिलाफ टैक्सस में होने वाले डेविस कप क्वॉर्टर फाइनल से उन्होंने हटने का फैसला लिया है. राफा का कहना है कि वह अपने खेल की कुछ कमियों को सुधारना चाहते हैं. "खेल आसान है इसलिए ज्यादा चीजों के बारे में सोचना गलती होगी. अच्छा खेलने या बेहतर नहीं खेल पाने की वजहों के बारे में ज्यादा मत सोचो."

जोकोविच को अगली मुलाकात में हराने के लिए नडाल सोच विचार में डूब गए हैं. "यह बात तो सही है कि फिलहाल मेरे खेल से उन्हें परेशानी नहीं हो रही है लेकिन मुझे यह सोचना है कि मैं अगली बार उनके सामने मुश्किलें कैसे पेश कर सकता हूं. फिलहाल तो वह करियर के सर्वश्रेष्ठ मोड़ पर हैं. मैं भी बेहतरीन खेल रहा हूं लेकिन फिर भी उन्होंने हराने में मुश्किल आई. मुझे ज्यादा आक्रामक खेलना होगा और कम गलतियां करनी होंगी."

2004 से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का तमगा रोजर फेडरर और राफाएल नडाल के बीच ही झूलता रहा है लेकिन जोकोविच के हाथों उसे गंवाने से नडाल मायूस नहीं हैं. नडाल का कहना है कि इस साल उन्होंने छठी बार फ्रेंच ओपन जीता और अब वह ब्योन बोर्ग की श्रेणी में आ गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस गौड़

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी