1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जैक्सन के बच्चों की कस्टडी का मामला सुलझा

३१ जुलाई २००९

माइकल जैक्सन के बच्चों की कस्टडी को लेकर उनके परिजनों और पूर्व पत्नी के बीच सहमति बन गई है.जैक्सन की पूर्व पत्नी डैबी रोव ने बच्चों को लेकर जैक्सन की मां की दावेदारी को अदालत में चुनौती न देने का फ़ैसला किया है.

https://p.dw.com/p/J0Yi
माइकल जैक्सन का परिवारतस्वीर: AP

दोनों पक्षों के वकीलों ने इस बारे में एक साझा बयान भी जारी किया. समझौते में कहा गया है कि रोव को इस रज़ामंदी के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया है. अलबत्ता उन्हें तलाक के बावजूद वो रकम जैक्सन परिवार से मिलती रहेगी जिसके बारे में माइकल जैक्सन अपने जीते जी पहले ही हामी भर चुके थे.

रोव को अपने बच्चों से मिलने का अधिकार भी होगा. लेकिन बच्चों की भलाई के लिए जो सबसे उपयुक्त होगा उस हिसाब से मिलने जुलने के समय, अवधि और तरीकों के बारे में विचार किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इसके लिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से एक बाल मनोवैज्ञानिक नियुक्त किया जाएगा और उसका ख़र्च भी दोनों पक्ष उठाएंगें. माइकल जैक्सन के तीन बच्चे हैं.

रोव ने हालांकि सार्वजनिक रूप से ये कभी नहीं कहा था कि वो बच्चों की कस्टडी को लेकर अदालत में दावा पेश करेंगी. लेकिन इस तरह की अटकलें उसी दिन से शुरू हो गई थी जब माइकल जैक्सन की मौत हुई थी. जैक्सन के परिजनों ने आननफानन में उनकी मां की तरफ़ से अदालत में बच्चों की कस्टडी और उनकी मिल्कियत के लिए दावेदारी पेश कर दी थी.

माइकल जैक्सन के परिवार और पूर्व पत्नी के बीच हुए इस समझौते पर अभी अदालत की मुहर लगना बाकी है. लॉस एंजेलिस की अदालत में सोमवार को कस्टडी मामले के अलावा जैक्सन की जायदाद के मामले की सुनवाई भी होगी.

उधर माइकल जैक्सन की मौत से जुड़ा रहस्य क़ायम है. उनके शव की जांच रिपोर्ट का पुलिस को इंतज़ार है जिसके अब अगले सप्ताह आने की संभावना है. इसके बाद ही जांच और कार्रवाई की दिशा तय होगी.

रिपोर्ट- एजेंसियां एस जोशी

संपादन- ए कुमार