1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जेल पहुंचा सकती है अपने ही बच्चे की फोटो

ओंकार सिंह जनौटी१३ मई २०१६

काफी दिनों बाद फेसबुक खोला और देखा कि आपके बचपन की नग्न तस्वीर वायरल हो रही है. उसके नीचे नंगू, हाहा, लोल, क्यूट, या मुआं टाइप के कमेंट हैं. फ्रांस में ऐसा करने वाला मां बाप को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

https://p.dw.com/p/1InKM
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Berg

फ्रांस निजता संबंधी कड़े कानूनों के लिए मशहूर है. अब इसमें एक नई कड़ी जुड़ रही है. फ्रांसीसी प्रशासन ने अपने बच्चों की तस्वीरें फेसबुक पर डालने वाला माता पिता को आगाह किया है. अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक पर बच्चे की फोटो डालते समय उसकी अनुमति नहीं ली जाती है. दूसरे नजरिये से देखें तो कानूनी रूप से इजाजत वयस्क होने के बाद ही दी जा सकती है.

प्रशासन के मुताबिक किसी तस्वीर को लेकर अगर बच्चा बड़ा होकर अपने माता पिता की शिकायत करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. शिकायत को निजता में दखल माना जाएगा और उन्हें 35,000 यूरो से ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है, बहुत गंभीर मामले में तो जेल भी हो सकती है.

अक्सर माता पिता बच्चे की बाथरूम वाली, टायलेट वाली या खाने से लथपथ मुंह वाली तस्वीरें फेसबुक पर साझा करते रहते हैं. फ्रांसीसी अधिकारियों के मुताबिक हो सकता है कि किशोरावस्था में यही तस्वीरें बच्चे को उसके दोस्तों के बीच शर्मिंदा करें.

Facebook Kinder Polizei Hagen
जर्मनी में भी पुलिस सावधानी बरतने की अपील कर चुकी है.तस्वीर: Polizei Hagen

ब्रिटेन की मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर निकोला विटन फ्रांस की सख्ती को जायज मानती हैं. ब्रिटिश अखबार द गार्डियन से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''ऐसे काफी लोग हैं जो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं या उनका अकाउंट भी नहीं है.'' उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आने वाले बरसों में इस पर विवाद जरूर होगा. युवाओं को यह अहसास होगा कि जन्म से अब तक उनकी पूरी जिंदगी सोशल मीडिया में मौजूद है."

विटन की सलाह है कि मां-बाप को देखना होगा कि उनके लिए क्या सही है, लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि वह (बच्चा) एक अलग व्यक्ति है, अलग इंसान है, जो शायद 15 साल बाद इससे खुश नहीं होगा. वह कहती हैं, ''सबसे अच्छा यह होगा कि बच्चों की तस्वीरें तब तक न डाली जाएं जब तक वे इतने बड़े न हो जाएं कि उनसे इस मुद्दे पर बात की जा सके."

2015 में हुए एक शोध के मुताबिक ब्रिटेन में मां बाप अपने पांच साल से छोटे बच्चे की साल में 200 तस्वीरें इंटरनेट पर डालते हैं. बच्चा जब तक पांच साल का होता है तब तक उसकी 1,000 तस्वीरें इंटरनेट पर जा चुकी होती हैं.