1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेन ऑस्टन की रिश्तेदार हैं केट मिडल्टन

२८ जून २०११

ब्रिटेन के शाही राजघराने की बहू केट मिडल्टन मशहूर उपन्यास लेखिका जेन ऑस्टन की दूर की रिश्तेदार हैं. यह बात कही है एक वेबसाइट ने जो मशहूर हस्तियों के वंश के बारे में सूचना देती है.

https://p.dw.com/p/11kq0
Kate Middleton arrives at Westminster Abbey at the Royal Wedding in London Friday, April 29, 2011. (AP Photo/Gero Breloer)
केट मिडल्टनतस्वीर: AP

वेबसाइट Ancestry.com पर छपी खबर के अनुसार केट मिडल्टन और जेन ऑस्टन 11वें कजिन हैं. वेबसाइट ने एक बहुत ही लम्बे चौड़े रिश्ते को समझाते हुए लिखा है कि दोनों के बीच समान कड़ी हेनरी परसी नाम के एक व्यक्ति हैं. हेनरी परसी 15वीं शताब्दी के नॉर्थअम्बरलैंड के अर्ल थे, जो एक शाही उपाधि है. अब तक केट मिडल्टन को एक आम लड़की माना जाता रहा है, जिसे शाही राजघराने में शादी करने के बाद 'डचेस ऑफ कैम्ब्रिज' की उपाधि मिली. लेकिन इस कड़ी के मिल जाने से लगता है कि केट पहले से ही ब्रिटेन के एक दूसरे शाही घराने से संबंध रखती हैं.

जेन ऑस्टन 18वीं शताब्दी के सबसे मशहूर लेखकों में से एक हैं. वह सबसे ज्यादा अपने उपन्यास 'प्राइड एंड प्रेजडिस' के लिए जाना जाता है. मशहूर फिल्म निर्देशक गुरिंदर चड्ढा ने इसी उपन्यास पर 'ब्राइड एंड प्रेजडिस' नाम से फिल्म भी बनाई. ऐश्वर्या राय वाली इस फिल्म का नाम हिंदी में 'बल्ले बल्ले, अमृतसर टू एलए' रखा गया.

Zeitgenössischer Stich der britischen Schriftstellerin Jane Austen (u.a. "Stolz und Vorurteil"). Sie wurde am 16.12.1775 in Steventon geboren und starb am 18.7.1817 in Winchester. Bild für Kalenderblatt
जेन ऑस्टनतस्वीर: dpa

'प्राइड एंड प्रेजडिस' की तरह जेन ऑस्टन के अन्य उपन्यासों में भी मुख्य किरदार आम परिवार की लड़की होती है, जिसे अंत में अपने सपनों का राजकुमार मिल जाता है, और सभी मुश्किलों से जूझने के बाद अंत में वह सुखी जीवन बिताती है. Ancestry.com की मुख्य इतिहासकार एनसटेसिया हरमन को यह बात बेहद लुभावनी लगती है, "डचेस ऑफ कैम्ब्रिज और जेन ऑस्टन के बीच इस रिश्ते का पता लगना बहुत ही रोमांचक है. कई मायनों में केट आज के जमाने की जेन ऑस्टन के उपन्यास की नायिका हैं. वह एक मध्यम वर्ग के परिवार से नाता रखती हैं और उन्होंने इंग्लैंड के होने वाले राजा से शादी की है."

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ ईशा भाटिया

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी