1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जूलियन असांज का संस्मरण छपेगा

२२ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राजनयिकों के गोपनीय संदेशों को विकीलीक्स पर छापकर दुनिया में हलचल पैदा करने वाले जूलियन असांज अब अपने संस्मरणों को दुनिया के सामने लाएंगे. गार्डियन अखबार के मुताबिक असांज ने अपने संस्मरण के अधिकार बेच दिए हैं.

https://p.dw.com/p/Qi9f
असांज की एक पुरानी तस्वीरतस्वीर: AP

गार्डियन अखबार के अनुसार विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अपने संस्मरण ब्रिटेन की कैननगेट और अमेरिका की एक पब्लिशिंग कंपनी को सौंपे हैं. कंप्यूटर और इंटरनेट के महारथी और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांज ने विकीलीक्स पर गोपनीय संदेशों को कुछ अखबारों के साथ मिलकर दुनिया के सामने ला रहे हैं.

संस्मरण के अधिकार बेचे जाने की बात स्पैनिश पब्लिशिंग कंपनी रैंडम हाउस मोन्डेडरी के ट्विटर संदेश से फैली. प्रकाशन कंपनी के साहित्यिक विभाग के प्रमुख क्लाउडियो लोपेज ने ट्विटर संदेश में लिखा, "मैन्युस्क्रिप्ट मार्च में तैयार हो जाएगी." न्यूयॉर्क में रैंडम हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि पब्लिशिंग हाउस को इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है. कैननगेट ने भी गार्डियन अखबार में छपी रिपोर्ट पर कुछ कहने से इनकार किया है.

No Flash Julian Assange Wikileaks Gründer
तस्वीर: Picture alliance/dpa

गार्डियन अखबार के मुताबिक कैननगेट के प्रकाशक जेमी ब्यंग ने ऑनलाइन बिजनेस वेबसाइट को पुष्टि की है कि संस्मरण के अधिकार उन्हें मिले हैं. जूलियन असांज के पूर्व साथी और वेबसाइट के सेकंड इन कमांड रह चुके डेनियल डोमशाइट बर्ग भी एक किताब लिख चुके हैं जिसके जरिए विकीलीक्स के बारे में लोगों को और जानने को मिलेगा. बर्ग की किताब का नाम है: माई टाइम एट द वर्लड्स मोस्ट डेंजरस वेबसाइट. यह किताब जनवरी में बिकनी शुरू होगी.

असांज पर स्वीडन में दो महिलाओं के साथ यौन दुराचार के आरोप भी लगे हैं और उन्हें ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि वह जमानत पर रिहा हो चुके हैं. स्वीडन में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ असांज कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. स्वीडन पुलिस यौन दुराचार के मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें