1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुलाई माह की पहेली के विजेताओं को बधाई!

२१ सितम्बर २०१२

इस बार हमारी मासिक पहेली के पुरस्कारों में मोबाइल रखा गया है. हर बार की तरह इस बार भी लॉटरी से केवल दो ही विजेताओं का चयन किया गया है और वे दो भाग्यशाली विजेता कौन है जाने आप भी....

https://p.dw.com/p/16CQ5
Bronze winners India's Leander Paes, right, and Mahesh Bhupati gesture after the medals presentation ceremony of the Tennis Men's Doubles event during the Commonwealth Games at the R.K. Khanna Tennis Complex in New Delhi, India, Saturday, Oct. 9, 2010. (ddp images/AP Photo/Gurinder Osan)
तस्वीर: dapd

इस साल लंदन में ओलंपिक खेल हुए जिसमें भारत से काफी सारे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उन्ही खिलाड़ियों में से एक से जुड़ा था हमारा इस महीने की पहेली का सवाल.

सवाल: भारत की ओर से टेनिस के लिए मेन्स डबल्स की दो टीमें लंदन ओलंपिक 2012 में भेजी जा रही हैं इस बार लेएंडर पेस का जोड़ीदार कौन है?

ए. महेश भूपति

बी. रोहन बोपन्ना

सी. विष्णु वर्धन

और सही उत्तर हैः विष्णु वर्धन

हमें ईमेल, एसएमएस व डाक द्वारा कुल 1408 जवाब मिले. उनमें से केवल 79 गलत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

मोबाइल की विजेता है:

कुमारी साजिदा, मचेर्ला, जिला गुंटूर, आंध्र प्रदेश  

कलाई की घड़ी के विजेता हैं:

ओंकार नाथ मिश्रा, चाबी विल्ला, पटना, बिहार,

डॉयचे वेले हिंदी परिवार की ओर से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. आपके  पुरस्कार आने वाले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपके बताए पते पर भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा. आशा है आगे भी आप इसी तरह हमारी पहेली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहेंगे.