1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुड़वा बच्चे पर जन्म में एक साल का अंतर

५ जनवरी २०११

अमेरिका में दो जुड़वा बच्चे हुए जिनमें एक 2010 के आखिरी मिनट में और दूसरा 2011 के पहले मिनट में पैदा हुआ. यानी जुड़वा होते हुए भी वे अलग अलग साल में पैदा हुए. मां बाप के लिए आने वाला और जाने वाला, दोनों साल सुखद रहे.

https://p.dw.com/p/ztoi
तस्वीर: AP

शिकागो से 135 किलोमीटर दूर मैचेस्ने पार्क नाम की जगह पर एश्ले फैंसलर ने 31 दिसंबर को रात 11.59 बजे एक बेटी को जन्म दिया. इसके एक मिनट बाद ही उन्हें बेटा पैदा हुआ. इस तरह उनकी बेटी की जन्मतिथि 31 दिसंबर 2010 रही और बेटे की 1 जनवरी 2011.

रॉकफोर्ड रजिस्टर स्टार अखबार के मुताबिक फैंसलर की डिलीवरी जनवरी के आखिर तक होनी थी लेकिन प्रसव के दौरान होने वाली कुछ परेशानियों से बचने के लिए डॉक्टरों ने शुक्रवार को ही ऑपरेशन के जरिए बच्चों को बाहर निकालने का फैसला किया. इन बच्चों के पिता ब्रैंडसन लेविस का कहना है कि एक डॉक्टर तो जन्म से पहले मिनट गिन रही थी. वह खुद भी कहते हैं इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता.

दुनिया भर में जुड़वा बच्चों को एक जैसी ड्रेस, एक जैसे चेहरे और एक जैसी जन्मतिथि के लिए जाना जाता है. लेकिन यह मामला कुछ अलग रहा. ब्रैंडसन का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि अगर वे एक बच्चे का जन्म 2010 में और दूसरे का जन्म 2011 में चाहते हैं तो यह भी मुमकिन है. घर में नन्हे मेहमानों के स्वागत को खास बनाने के लिए ब्रैंडसन को इससे अच्छा भला क्या मौका मिल सकता था. उन्होंने तुरंत हां कर दी और अब दुनिया भर में मशहूर हो रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें