1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जाली नोटों के गढ़ में छाया सन्नाटा

प्रभाकर मणि तिवारी
११ नवम्बर २०१६

भारत में पांच सौ और हजार के नोटों का प्रचलन बंद होने से आम लोगों को भले सामयिक तौर पर परेशानी हो रही हो, देश का एक इलाका ऐसा भी है जहां पूरी अर्थव्यवस्था ही ठप हो गई है.

https://p.dw.com/p/2SXTX
An der Grenze zwischen Indien und Bangladesch
तस्वीर: S. Rahman/Getty Images

यह इलाका है पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बांग्लादेश की सीमा पर लगभग 12 वर्गकिलोमीटर के दायरे में बसे कोई दो दर्जन गांवों का. देश में जाली नोटों की तस्करी के हब यानी गढ़ के तौर पर कुख्यात इस जिले में बांग्लादेश की सीमा से लगे इन गांवों में सीमा पार से आने वाले जाली नोटों का कारोबार ही लोगों की आजीविका का प्रमुख साधन था. वह सीमा पार से जाली नोटों की खेप लाकर उनको यहां से देश के दूसरे इलाकों में भेज कर उनको खपाने के काम में जुटे रहते थे. लेकिन केंद्र के इन नोटों पर पाबंदी के फैसले के बाद यहां सीमा पार से जाली नोटों की तस्करी अचानक थम गई है. इससे पूरे इलाके में सन्नाटा छाया है.

सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि फिलहाल देश में जितने भी जाली नोट प्रचलन में थे उनमें आधे से ज्यादा इसी रास्ते से भारत आए थे. पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का कहना है कि सीमा से सटे कालियाचक इलाके के तीन ब्लॉक शुरू से ही जाली नोटों की तस्करी के पारंपरिक केंद्र रहे हैं. एनआईए की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में घुसने वाले 80 फीसदी जाली नोट मालदा से लगी बांग्लादेश सीमा से होकर ही देश में आए थे. इस जिले की लगभग 172 किमी लंबी सीमा पड़ोसी देश से सटी है और कंटीले तारों की बाड़ नहीं होने की वजह से उनमें से कुछ जगहों पर सीमा पार करना बेहद आसान है. यहां पहुंचने वाले नोटों में से लगभग 60 फीसदी नोट पाकिस्तान में छापे गए थे. वहां से यह नोट समुद्री रास्ते से बांग्लादेश पहुंचते थे और वहां से स्थानीय लोग तस्करी के जरिए उनको कालियाचक के रास्ते भारत में ले आते थे.

बढ़ता कारोबार

जाली नोटों के इस धंधे में भारी मुनाफा था. पांच सौ और एक हजार के जाली नोटों को खपाने वाले लोगों को 50 से 60 फीसदी मुनाफा मिलता था. मिसाल के तौर पर एक लाख के अंकित मूल्य वाले जाली नोट की कीमत मालदा में 48 हजार रुपये थी तो बांग्लादेश में 44 हजार टाका. अगर नोट बेहतर क्वालिटी के हुए यानी उनके पकड़ में आने का खतरा बहुत कम हो तो उनकी कीमत बढ़ कर 60 हजार भारतीय रुपये हो जाती थी. मालदा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हैं, "इलाके की पूरी अर्थव्यवस्था ही जाली नोटों के धंधे पर टिकी थी." इन नोटों की बरामदगी के आंकड़े खुद इस बात की पुष्टि करते हैं.

वर्ष 2013 में जहां इस इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने 1.4 करोड़ के जाली नोट जब्त किए थे वहीं 2014 में यह आंकड़ा 1.5 करोड़ तक पहुंच गया. वर्ष 2015 में सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बावजूद यह आंकड़ा लगभग 3 करोड़ तक पहुंच गया. चालू वर्ष के दौरान अक्तूबर तक उस इलाके से 1.15 करोड़ के जाली नोट बरामद हो चुके हैं. अब अगर बरामद होने वाले नोटों की तादाद इतनी है तो सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जाली नोटों की शक्ल में कितनी रकम देश के दूसरे हिस्सों में पहुंची होगी. नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियों ने वर्ष 2012 से 2014 के दौरान देश भर में 125 करोड़ मूल्य के जाली नोट बरामद किए थे और 3,656 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में देश की राजधानी दिल्ली अव्वल रही. उसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और आंध्रप्रदेश का स्थान रहा. इससे साफ है कि जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोहों की पहुंच कितनी दूर तक थी.

आसान कमाई

भारी गरीबी, रोजगार के विकल्प नहीं होने और आसान कमाई के लालच में इलाके के युवक से लेकर बूढ़े तक तमाम लोग इस धंधे में शामिल थे. सीमा पार करने के बाद इन नोटों को नेशनल हाइवे-34, फरक्का रेलवे स्टेशन और फिर गंगा पार कर झारखंड होकर देश के दूसरे हिस्सों में भेजा जाता था. इलाके के पुरुष जहां जाली नोटों के कारोबार में शामिल थे वहीं महिलाएं घर-परिवार चलाने के लिए बीड़ी बनाने का काम करती हैं. जिले से लगी सीमा में से महज 118 किमी में बाड़ लगी है और बाकी खुली है. इनमें एक नदी भी शामिल है जहां से आसानी से सीमा पार की जा सकती है. कालियाचक और वैष्णवनगर थाने के तहत 25 किमी लंबी सीमा पूरी तरह खुली है. वहां न तो सुरक्षा व्यवस्था उतनी चौकस है और न ही कोई दूसरी दिक्कत है.

मालदा के पुलिस अधीक्षक कल्याण बनर्जी कहते हैं, "सीमा पार से आने वाले जाली नोटों को देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंचाने के लिए इलाके के उन भोले-भाले बेरोजगार युवकों की सहायता ली जाती है जो दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं या फिर नौकरी की तलाश में वहां जाते हैं. मोटे कमीशन का लालच देकर उनको कुरियर बना दिया जाता है. वह लोग भी आसान कमाई के लालच में इसका शिकार हो जाते हैं."

लेकिन अब सरकार के ताजा फैसले ने इस धंधे में शामिल लोगों की नींद उड़ा दी है. उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि मोटे मुनाफे के लालच में खरीदे गए जाली नोटों के स्टॉक का अब क्या करें? फिलहाल तो यह धंधा पूरी तरह ठप हो गया है. लेकिन कहावत है कि मुंह में एक बार खून लग जाए तो फिर जल्दी नहीं छूटता. इसीलिए अब यह लोग किसी तरह पांच सौ और दो हजार के नए नोटों का जुगाड़ करने में जुटे हैं ताकि उनको सीमा पार भेज कर उनकी नकल तैयार की जा सके. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल यह काम उतना आसान नहीं है और अगर वैसा हुआ भी तो उसमें काफी समय लग सकता है. ऐसे में इलाके के लोगों के सामने फिलहाल हाथ पर हाथ धरे इंतजार करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.