1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज़हीर की फ़ॉर्म से चिंता नहीं: कोहली

९ जनवरी २०१०

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ विराट कोहली का कहना है कि रविवार को श्रीलंका के साथ कड़ा मुक़ाबला होगा. जीत के लिए पूरा ज़ोर लगाना पड़ेगा. कोहली के मुताबिक टीम ज़हीर खान की फॉर्म को लेकर चिंतिंत नहीं है.

https://p.dw.com/p/LPcy
तस्वीर: AP

हाल के दिनों में मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले दिल्ली के विराट का कहना है कि रविवार को श्रीलंका को हराने के लिए टीम इंडिया को अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा. उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ महीनों में हमने और श्रीलंका ने एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है. दोनों एक दूसरे की ताकत और कमज़ोरियों से वाकिफ़ हैं. रविवार को भी मुक़ाबला कड़ा होगा.''

लेकिन टीम इंडिया की चिंताएं अपने गेंदबाज़ों की कुंद पड़ी धार को लेकर हैं. चोटी के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान इन दिनों बेहद ख़राब फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं. ज़हीर के साथ आशीष नेहरा और हरभजन की भी बांग्लादेश जैसी टीमें धुनाई कर रही है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इससे चिंतिंत हैं.

लेकिन दो साल पहले अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इससे ज़्यादा फ़िक्रमंद नहीं हैं. कोहली कहते हैं, ''ज़हीर ने इतना ख़राब प्रदर्शन भी नहीं किया है. उनके जैसा अनुभवी गेंदबाज़ अपनी कमियों को दुरुस्त कर शानदार वापसी कर सकता है. रविवार को श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे मुक़ाबले से पहले कोहली ने कहा कि टीम इसे लेकर चिंतित नहीं है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी