1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर, भज्जी की गेंदों में झुलसा दक्षिण अफ्रीका

२७ दिसम्बर २०१०

डरबन टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 131 रन पर सिमटी. जहीर और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे लाचार रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज. जहीर ने 3 और हरभजन ने झटके 4 विकेट. भारत ने पहली पारी में बनाए 205 रन.

https://p.dw.com/p/zqCg
जहीर ने दिखाया दमतस्वीर: AP

भारतीय टीम को पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली है. सेंचुरियन की पहली पारी में भारतीय टीम 136 रन पर ही ढेर हुई थी और डरबन की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 131 रन पर समेटकर भारत ने बदला लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 38वें ओवर में ही बिखर गई.

भारत के 205 रन के स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरा तो उसे सेंचुरियन टेस्ट की तरह बल्लेबाजी में शुरुआत से दबदबा बनाने की उम्मीद थी लेकिन डरबन में स्थिति बदल गई. पहले टेस्ट से बाहर रहे जहीर खान खान ने दिखा दिया कि वह टीम के लिए क्यों इतना महत्व रखते हैं. ग्रैम स्मिथ को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करवाकर उन्हें दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. उस समय स्कोर 23 रन था.

पीटरसन का साथ देने के लिए हाशिम अमला आए और दोनों ने संभलकर स्कोर बढ़ाना शुरू किया. टीम के खाते में 46 रन जुड़े थे कि जहीर फैक्टर एक बार और सामने आया. पीटरसन को जहीर खान की गेंद समझ में आती इससे पहले ही उसने उनके विकेटों को चूम लिया. टीम इंडिया खिलखिला उठी. सेंचुरियन में दोहरा शतक जड़ने वाले ज्याक कालिस भी देर तक डरबन की पिच पर बल्लेबाजी का मजा नहीं ले सके. रन चुराने के चक्कर में वह आउट हुए और उन्हें रन आउट कराने में अहम भूमिका निभाई इशांत शर्मा ने.

जहीर खान को शानदार गेंदबाजी करते देख श्रीसंत भी ज्यादा देर खुद को रोक नहीं सके और एबी डिविलियर्स को ऐसी गेंद डाली कि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई धोनी के सुरक्षित हाथों में आ गई.

हरभजन सिंह ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को निपटाने की जिम्मेदारी निभाई और स्टेन, हैरिस और त्सोसोबे को आउट किया. वैसे भज्जी ने पिच पर जमते दिख रहे हाशिम अमला को वापस भेजा. अमला ने 33 रन बनाए. हरभजन ने चार विकेट लिए हैं तो जहीर खान ने तीन विकेट झटके.

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पारी को ज्यादा लंबा खींचने की मुश्किल मोल नहीं ली और 205 रन पर ही पहली पारी की लीला समाप्त हो गई. पहले दिन के स्कोर 183 रन पर 6 विकेट से टीम ने खेलना शुरू किया.

डिविलियर्स ने छलांग लगाते हुए हरभजन सिंह का बेहतरीन कैच पकड़ा और उन्हें 21 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेजा. स्टेन का अगला शिकार बने कप्तान धोनी जो 35 रन पर आउट हो गए. टीम इंडिया के 4 विकेट झटकने में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने सिर्फ 9.1 ओवरों का सहारा लिया. आखिरी दो विकेट मोर्ने मोर्केल ने लिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें