1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहाजों की टक्कर, करोड़ों डॉलर का तेल खाक

८ जनवरी २०१८

समुद्र के बीचोंबीच अगर हादसा हो जाए तो नियंत्रण पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. 6 जनवरी की शाम को चीन के पूर्वी तट के निकट एक तेल टैंकर और मालवाहक पोत की टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि समुद्र दो दिन तक जलता रहा.

https://p.dw.com/p/2qUHi
China Schiffskollision brennender Öltanker
तस्वीर: Reuters/Korea Coast Guard/Yonhap

ईरान के तेल टैंकर और एक बड़े मालवाहक जहाज की टक्कर के चलते लापता हुए चालक दल के 32 सदस्यों की तलाश में अब अमेरिकी नौसेना भी जुट गयी है. लापता लोगों में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. हालांकि समंदर के बीचोंबीच लगी इस आग पर दो दिन बाद नियंत्रण पा लिया गया है. लेकिन इस घटना के चलते पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ, साथ ही तेल रिसाव कितनी मात्रा में हुआ है, इस पर कोई स्पष्ट आंकड़ा अब तक पेश नहीं किया गया है.

विशेषज्ञों को संदेह है कि यह घटना साल 1991 में अंगोला के तट पर 2,60,000 टन तेल रिसने की घटना से भी बड़ी हो सकती है. अमेरिकी नौसेना ने खोज अभियान में अपने जहाज भेजे हैं लेकिन अब तक चालक दल के किसी सदस्य का पता नहीं चल सका है.   

पनामा में पंजीकृत टैंकर सांची ईरान से अल्ट्रा लाइट क्रूड ऑयल लेकर दक्षिण कोरिया जा रहा था जिसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ डॉलर आंकी जा रही है. लेकिन यात्रा के दौरान 6 जनवरी को यह टैंकर हांगकांग में पंजीकृत मालवाहक पोत सीएफ क्रिस्टल से पूर्वी चीन सागर में टकरा गया. चीन के परिवहन मंत्रालय के मुताबिक क्रिस्टल के चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया है. यह पोत अनाज को अमेरिका से चीन ले जा रहा था. जहाजों में हुई टक्कर की वजह का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

एए/आईबी (एपी, रॉयटर्स)