1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल्लीकट्टू, सरकार ने अध्यादेश को दी मंजूरी

२० जनवरी २०१७

केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु सरकार के मसौदे को जस का तस राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. जल्लीकट्टू तमिलनाडु में सांड़ों के साथ होने वाला पारंपरिक खेल है.

https://p.dw.com/p/2W9f3
Bildergalerie Stierkampf Indien Pongal Festival in Madurai
तस्वीर: UNI

केंद्र सरकार के विधि, पर्यावरण और संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को अपनी मंजूरी दी. एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से सलाह-मशिवरे के बाद विधि मंत्रालय ने इस अध्यादेश को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास भेज दिया है.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक तमिलनाडु सरकार के इस प्रस्ताव को बिना किसी बदलाव और सिफारिशों के राष्ट्रपति के पास भेजा गया है. राज्य सरकार के इस मसौदे में, जल्लीकट्टू में शामिल सांड़ों को प्रदर्शन करने वाले जानवर कहा गया है.  शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार के इस अनुरोध को स्वीकार किया कि इस मामले में एक हफ्ते तक फैसला नहीं सुनाया जाएगा.

तस्वीरों में, सांड और इंसान का जानलेवा खेल

राज्य में पांचवें दिन भी लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. राज्य के मशहूर मरीना बीच पर लोग लाखों की तादाद में जल्लीकट्टू के समर्थन में जुट रहे हैं. जल्लीकट्टू तमिलनाडु में सांड़ों के साथ होने वाला पारंपरिक खेल है.

एए/वीके