1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में यौन दुर्व्यव्हार के चौंकाने वाले मामले

४ फ़रवरी २०१०

जर्मनी में चर्च की.कैथोलिक चर्च की एक शाखा जेसुइट्स में हाल ही में कुछ चौंका देने वाले यौन दुर्यव्यव्हार के मामले सामने आए हैं. बर्लिन के कैनिसियस स्कूल में यौन शोषण का मामला सामने आया है.

https://p.dw.com/p/Lsyv

बर्लिन के कैनिसियस स्कूल में एक और जेसुइट पादरी ने स्वीकार किया कि उसने बच्चों के साथ यौन दुर्व्यव्हार किया था. यह तीसरा मामला खुला है जिसमें एक कैथोलिक चर्च की इस शाखा के पादरी इस मामले में पकड़े गए हैं. मंगलवार को जर्मनी में जेसुइट शाखा के प्रमुख ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि बर्नहार्ड ई नाम के पादरी को इस मामले में निलंबित किया गया है क्योंकि स्कूली छात्र ने उसके विरुद्ध शिकायत की थी. इसके पहले और दो नाम इस मामले में सामने आए थे - पीटर और वोल्फ़गांग.

जेसुइट शाखा के प्रमुख ने बताया कि तीन देशों में उनके हायर सेंकडरी स्कूलों में बच्चों के साथ यौन दुर्व्यव्हार किया जा रहा था और इस तरह की घटनाएं तीस साल पहले शुरू हुई थीं.

यौन शोषण करने वाला पादरी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर का काम करता था. इसी टीचर पर चिली और स्पेन में भी बच्चों के यौन शोषण के आरोप थे. सिर्फ़ जर्मनी में ही बर्लिन, हैम्बर्ग, सेंट ब्लैसिन, ग्योटिंगन, हिल्डेसहाइम में बच्चों के साथ इस तरह के दुर्व्यव्हार की शिकायतें मिली हैं. आरोपी इनमें से तीन स्कूलों में से शिक्षक था.

बताया जाता है कि कम से कम बाईस बच्चे यौन शोषण के शिकार हुए. लेकिन सब चुप रहे. इसके बाद इस साल पहली फ़रवरी को बर्लिन में स्कूल प्रमुख पीटर मैर्टेन्स ने बच्चों की लगातार शिकायत पर चुप्पी तोड़ी. दो हज़ार छह फिर दो हज़ार आठ, पिछले साल और इस साल लगातार बच्चों ने प्रिंसिपल से शिकायत की.

जर्मनी में जेसुइट्स शाखा के प्रमुख स्टेफ़ान डार्टमान ने जानकारी दी कि सिर्फ़ दो हज़ार दस ही नहीं यह मामला सत्तर, अस्सी, नब्बे के दशक में भी सामने आया था. मैं पिछले सालों के दौरान हुई ग़लती की माफ़ी मांगता हूं, उन्होंने कहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य