1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में चली पहली हाइड्रोजन ट्रेन

ओंकार सिंह जनौटी
१३ अप्रैल २०१७

जर्मनी में हाइड्रोजन गैस से चलने वाली दुनिया की पहली ट्रेन का टेस्ट हुआ. बहुत कम शोर करने वाली ये ट्रेन सिर्फ पानी छोड़ती है.

https://p.dw.com/p/2bC0j
Hydrail
तस्वीर: Public Domain

जर्मनी में इन दिनों हाइड्रोजन गैस से चलने वाली "हाइडरेल" का टेस्ट ट्रायल चल रहा है. ट्रेन एक फ्रेंच कंपनी ने बनाई है. मार्च से जर्मनी में ट्रेन के कई चरणों वाले परीक्षण हो रहे है. फ्रांसीसी कंपनी अलस्टॉम के येंस स्प्रोटे के मुताबिक, "नई ट्रेन पारंपरिक डीजल इंजन की तुलना में 60 फीसदी कम शोर करती है, यह पूरी तरह उत्सर्जन मुक्त है. इसकी रफ्तार और यात्रियों को ले जाने की क्षमता भी डीजल ट्रेन की परफॉर्मेंस के बराबर है."

(बिना ड्राइवर की मर्सिडीज बस)

हाइडरेल डीजल इंजन जैसी तकनीक का इस्तेमाल करती है. फर्क सिर्फ इंजन की बनावट और ईंधन का है. ट्रेन में डीजल की जगह फ्यूल सेल, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन डाले जाते हैं. ऑक्सीजन की मदद से हाइड्रोजन नियंत्रित ढंग से जलती है और इस ताप से बिजली पैदा होती है. बिजली लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करती है और ट्रेन चलती है. इस दौरान धुएं की जगह सिर्फ भाप और पानी निकलता है.

जर्मनी के पांच राज्य फ्रांसीसी कंपनी से ऐसी 60 ट्रेनें खरीदना चाहते हैं. दो डिब्बों वाली एक ट्रेन को एक फ्यूल सेल और 207 पाउंड के हाइड्रोजन टैंक की जरूरत होगी. एक बार हाइड्रोजन भरने पर ट्रेन 650 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है.

जर्मनी में फिलहाल 4,000 डीजल ट्रेनें हैं. योजना के मुताबिक 2018 में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए हाइडरेल उतारी जाएंगी. यूरोपीय संघ के मुताबिक इस वक्त ईयू में 20 फीसदी ट्रेनें डीजल वाली हैं. डेनमार्क, नॉर्वे, यूके और नीदरलैंड्स ने भी इन ट्रेनों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

(एक मामूली जानवर से बदलकर इंसान सबसे महाबली कैसे बना)