1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी ने हथियारों का निर्यात दोगुना किया

१६ मार्च २०१०

पांच सालों में जर्मनी ने अन्य देशों को हथियारों और सैन्य तकनीक का निर्यात दोगुना किया. तुर्की, ग्रीस और दक्षिण अफ़्रीका ने सबसे ज़्यादा ख़रीदे हथियार. पारंपरिक हथियारों के लिए जर्मनी दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश है.

https://p.dw.com/p/MTtG
तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्टॉकहोम के इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जर्मनी ने 2004-09 में अन्य देशों को किए जाने वाले हथियारों का निर्यात दो गुना कर दिया. जर्मनी से निर्यात होने वाले सैन्य साज़ोसामान में बख़्तरबंद गाड़ियां सबसे ज़्यादा मांग में रहीं और 21 देशों में 1,700 गाड़ियों का निर्यात हुआ. हालांकि अधिकतर बख़्तरबंद गाड़ियां इस्तेमाल की हुई थीं.

Kuba-Krise Museum in Havanna
तस्वीर: AP

जर्मनी से हथियार और सैन्य सामान ख़रीदने वाले देशों में तुर्की सबसे आगे रहा और जर्मनी से निर्यात का 14 प्रतिशत तुर्की के नाम रहा. दूसरे नंबर पर ग्रीस और दक्षिण अफ़्रीका आते हैं और इनके बाद दक्षिण कोरिया, स्पेन, ऑस्ट्रिया, इटली, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चिली का स्थान आता है.

दुनिया के प्रमुख हथियार निर्यातक देशों में अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ़्रांस और ब्रिटेन का नाम आता है. हथियारों का आयात करने वाले देशों में एशियाई देश सबसे आगे हैं और इनमें चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और पाकिस्तान शामिल हैं.

रिसर्च इस्टीट्यूट का मानना है कि जिन क्षेत्रों में तनाव बढ़ रहा है वहां हथियारों का आयात बड़ी संख्या में किया जा रहा है. इनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं जहां पिछले कुछ सालों में हथियारों का आयात लगातार बढ़ रहा है. लातिन अमेरिकी देशों में तो हथियारों का आयात पिछले पांच सालों में 150 फ़ीसदी तक बढ़ा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन