1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन चांसलर मैर्केल करेंगी एसपीडी नेता से मुलाकात

१३ दिसम्बर २०१७

जर्मनी में गठबंधन सरकार बनाने पर बातचीत करने के लिए चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू और राजनीतिक दल एसपीडी एक बार फिर बातचीत करने सामने आये हैं. चुनावी नतीजों के बाद एसपीडी ने गठबंधन की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया था.

https://p.dw.com/p/2pHgH
Berlin Bundespräsidentenwahl Merkel Schulz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Fischer

जर्मनी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मार्टिन शुल्त्स ने कहा है कि अगर आम मतदाता को सही लाभ मिलता है तो वह चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ सत्ता साझा कर सकते हैं. शुल्त्स का ये बयान बुधवार को चांसलर मैर्केल के साथ होने वाली मुलाकात के ठीक पहले आया है. जर्मनी में 24 सितंबर को चुनाव हुए थे लेकिन अब तक सरकार नहीं बन सकी है. 

बुधवार को दोनों दलों के बीच होने वाली इस मुलाकात में देश में चल रहे मौजूदा राजनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. इन चुनावों में एसपीडी का प्रदर्शन अपने इतिहास का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा था. जिसके चलते पार्टी पिछले दो मौकों पर गठबंधन की संभावनाओं से इनकार कर चुकी है.

सरकार बनाने को लेकर मैर्केल की ग्रीन पार्टी और एफडीपी के साथ वार्ता असफल रही थी. जिसके बाद अब सारी उम्मीदें एसपीडी पर टिकी हैं. लेकिन एसपीडी और सीडीयू दोनों के बीच माहौल बहुत अच्छा नहीं हैं. मैर्केल स्वयं भी एसपीडी नेताओं की आलोचना का शिकार होती रहीं है.

वहीं एसपीडी खेमे में भी ये बात चल रही है कि मतदाता उनसे इसलिए नाराज थे क्योंकि पार्टी ने सीडीयू के साथ गठबंधन सरकार बनायी थी. लेकिन बुधवार को होने वाली मुलाकात में मैर्केल समेत सीडीयू की सहोदर पार्टी सीएसयू के नेता और एसपीडी नेता मार्टिन शुल्त्स हिस्सा लेंगे. विशेषज्ञों भी इस पर अलग-अलग राय व्यक्त करते हैं.

ब्रेमन यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विशेषज्ञ लोथर प्रॉब्स्ट के मुताबिक, "एसपीडी के लिए इतनी जल्दी एक बार फिर गठबंधन में चले जाना कोई अच्छा विचार नहीं है." उन्होंने कहा कि एसपीडी स्वयं भी पिछली दो गठबंधन सरकारों में आयी समस्याओं को महसूस कर रही है, जमीनी स्तर पर काम कर रहे इसके सदस्य महसूस करते हैं कि एक और गठबंधन पार्टी की स्थिति को और भी नुकसान पहुंचा सकती है.

समझौता वार्ता विशेषज्ञ वोल्फगांग बॉश अपना प्रचार एक ऐसे व्यक्ति के रूप में करते हैं जो लोगों की किसी असहज परिस्थिति से बाहर आने में मदद करते हैं. बॉश की सलाह है कि एसपीडी को गठबंधन वार्ता में बिना किसी पूर्वाग्रहों के जाना चाहिये साथ ही पिछले गठबंधन में जो गलतियां हुई उन्हें पीछे छोड़ देना चाहिये. उन्होंने कहा, "एसपीडी को वार्ता में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करानी चाहिये."

बॉश ने कहा, "मैर्केल के लिए अहम होगा कि सीएसयू नेता हॉर्स्ट जेहोफर और शुल्त्स अपने आपसी मतभेदों को खत्म कर आगे बढ़े. शुल्त्स ने इन चुनावों में मैर्केल से मिली हार को अपनी निजी हार के रूप में ले लिया है. इसके बावजूद अगर दोनों साथ काम नहीं सकते तो फिर गठबंधन की कोई संभावना ही नहीं है."

जर्मनी में गठबंधन वार्ता का एक असामान्य पहलू यह है कि राजनेता आमतौर पर "संभावनापूर्ण वार्ता" और "औपचारिक वार्ता" में साफ अंतर रखते हैं. मोटामोटी यह विरोधी दल के साथ सौदेबाजी को कम करने के लिए एक सरल रास्ता तैयार करना है.

एए/ओएसजे (रॉयटर्स)