1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा, महबूबा का इस्तीफा

१९ जून २०१८

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया है.

https://p.dw.com/p/2zpeI
Indien Mehbooba Mufti Chief Ministerin von Jammu und Kaschmir
तस्वीर: Getty Images/S. Hussain

बीजेपी द्वारा तीन साल पुराना गठबंधन तोड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सरकार अल्पमत में आ गई और उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया है. पीडीपी ने शाम 4 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. पीडीपी के प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने कहा है कि पार्टी के लिए गठबंधन का टूटना चौंकाने वाली खबर थी.

कश्मीर समस्या का हल कैसे हो सकता है?

सेना और उग्रवादियों के बढ़ते संघर्ष के बीच हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी ने गठबंधन सरकार से अलग होने का फैसला लिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. पार्टी प्रभारी राम माधव ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के लिए गठबंधन को जारी रखना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा, "आतंकवाद और हिंसा की चपेट में आई घाटी में आम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या इसका उदाहरण है."

वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या

बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी के सभी मंत्री इस्तीफा देंगे और शांति-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पार्टी चाहती है कि राज्य में राज्यपाल का शासन लागू हो. गठबंधन तोड़ने का फैसला पार्टी के मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लिया और राज्यपाल एनएन वोहरा को इस संबंध में एक पत्र सौंपा.

वीसी/एमजे (रॉयटर्स)