1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जम्मू एवं कश्मीर में फ्रांसीसी पत्रकार हिरासत में

११ दिसम्बर २०१७

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने पैलेट गन पीड़ितों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए एक फ्रांसीसी पत्रकार को हिरासत में लिया है. पत्रकार पर पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है.

https://p.dw.com/p/2p7dI
Indien Pellet Opfer Insha Malik
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Mustafa

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "कोमिटी पॉल एडवर्ड को श्रीनगर में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है." अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड को रविवार शाम को कोठीबाग क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया. वह अपने वृत्तचित्र की शूटिंग के लिए शहर में अलगाववादियों और पैलेट गन के पीड़ितों से मिल रहे थे.

पिछले साल जून में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में व्यापक स्तर पर हिंसा भड़की थी. इस दौरान पथराव कर रहे युवाओं पर सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की गई पैलेट गन से बड़ी संख्या में युवा घायल हुए थे, जिनमें से कुछ की आंखों की रोशनी पूरी तरह से या आंशिक रूप से चली गई.

अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड के पास भारत की यात्रा के लिए बिजनेस वीजा है, जो 22 दिसंबर 2018 तक वैध है. बिजनेस वीजा के तहत किसी को भी राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर वृत्तचित्र बनाने की अनुमति नहीं है. एडवर्ड के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की धारा 14बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि फ्रांसीसी दूतावास को एडवर्ड को हिरासत में लिए जाने के बारे में सूचित कर दिया है.

आईएएनएस