1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब ट्रंप हो गये टि्वटर से गायब

३ नवम्बर २०१७

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप टि्वटर पर बेहद ही सक्रिय रहते हैं. लेकिन टि्वटर के एक कर्मचारी के चलते गुरुवार शाम तकरीबन 11 मिनट के लिए ट्रंप टि्वटर से गायब हो गये.

https://p.dw.com/p/2mxDM
Screenshot Twitter: Donald Trump
तस्वीर: Twitter/realdonaldtrump

सोशल मीडिया वेबसाइट टि्वटर के मुताबिक कंपनी के एक कर्मचारी ने दफ्तर में अपने आखिरी दिन राष्ट्रपति का एकाउंड डिएक्टिवेट कर दिया. कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है कि ऐसा कर्मचारी ने जानबूझ कर किया या गलती से. ट्रंप का अकाउंट गुरुवार शाम तकरीबन 11 मिनट के लिए बंद हो गया. इस दौरान जिसने भी ट्रंप को टि्वटर पर खोजने का प्रयास किया उसे एक ही संदेश मिला, "सॉरी यह पेज उपलब्ध नहीं है".

हालांकि एकाउंट को जल्दी ही बहाल कर लिया गया, लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प ट्वीट देखने को मिले. लोगों ने ट्वीट कर यहां तक कहा कि यह एकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दो.

 

 

कंपनी ने अपनी भूल स्वीकारते हुए कहा है कि वह आंतरिक सुरक्षा की पूरी तरह से समीक्षा करेगी.

ट्रंप के टि्वटर पर 4.1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ट्रंप सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देने के लिए काफी मशहूर हैं.

ट्रंप ने कई मामलों के एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर सनसनी भी मचा दी है. लेकिन गुरुवार शाम एकाउंट दोबारा एक्टिवेट होने के बाद ट्रंप ने पहला ट्वीट टैक्स सुधारों पर किया.

एए/एनआर (एएफपी,एपी)