1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छुट्टियों से पहले बायर्न की भारी बढ़त

१६ दिसम्बर २०१२

बुंडेसलीगा में लेवरकूजेन पर 9 प्वाइंट की बढ़त के साथ बायर्न म्यूनिख नए साल में प्रवेश करेगा. अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए बायर्न की 23वीं चैंपियनशिप पक्की दिखती है.

https://p.dw.com/p/173V7
तस्वीर: Getty Images

बायर्न की जीत इसलिए पक्की दिखती है कि लीग के आधे समय के बाद 9 अंकों की बढ़त अब तक के इतिहास में टाइटल की पक्की गारंटी रही है. इसीलिए बायर्न का हौसला बुलंद दिखता है, भले ही वह शनिवार को साल के अंतिम मैच में बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख से बराबरी पर छूटा हो.क्लब के अध्यक्ष ऊली होएनेस ने कहा, "हम पूरी तरह से निश्चिंत होकर संतोष के साथ शीतकालीन अवकाश में जा सकते हैं." उन्होंने कहा कि यदि टीम उस तरह से काम करती रही जैसा अब तक किया है तो वह लक्ष्य हासिल कर लेगी.

Bayer Leverkusen - Hamburger SV 15.12.2012
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बायर्न में उत्साह का माहौल है तो फ्रायबुर्ग से 1-3 की हार शाल्के के ट्रेनर हूब स्टीवेंस के लिए घातक साबित हुई. उन्हें छुट्टी दे दी गई है. मैच के तुरंत बाद ही साफ हो गया था कि स्टीवेंस के सितारे गर्दिश में हैं, क्योंकि क्लब के मैनेजर हॉर्स्ट हेल्ट ने यह बताने से इंकार कर दिया था कि वे मंगलवार को डीएफबी कप में टीम के ट्रेनर होंगे या नहीं. रविवार को शाल्के के शताब्दी ट्रेनर और उनके सहायक मार्कुस गिसडोल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक बयान में कहा कि स्टीवेंस के योगदानों के कारण क्लब के लिए फैसला आसान नहीं था.'

इस बीच 34 में से 17 राउंड के बाद बायर लेवरकूजेन लीग तालिका में दूसरे स्थान पर है. शनिवार को हुए मैच में लेवरकूजेन ने हैम्बर्ग को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ उसने न सिर्फ बायर्न की बढ़त कम कर दी बल्कि तीसरे स्थान वाले आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट से दूरी भी बनाए रखी. आर्मिन फेह की फ्रैंकफर्ट टीम ने वोल्फ्सबुर्ग को अप्रत्याशित रूप से 2-0 से पछाड़ा.

FC Schalke 04 v SC Freiburg - Bundesliga
तस्वीर: Christof Koepsel/Bongarts/Getty Images

माइन्स की टीम भी श्टुटगार्ट को 3-1 से हराकर छठे स्थान पर है और इस तरह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने की हैसियत के साथ शीतकालीन अवकाश पर जा रही है. तालिका में सबसे निचले स्थानों वाली टीम ग्रोएथर फुइर्थ और ऑग्सबुर्ग का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा. 17 राउंड के बाद दोनों ने एक एक मैच जीता है और दोनों 9 प्वाइंट के साथ 17वें और 18वें स्थान पर हैं. इस साल बुंडेसलीगा में कदम रखने वाली डुसेलडॉर्फ की टीम ने हनोवर को 2-1 से मात दी. दोनों के बीच बुंडेसलीगा में 26 साल बाद हुए मुकाबले के बाद हनोवर ग्यारहवें तो डुसेलडॉर्फ 13वें स्थान पर है.

रविवार को हुए मुकाबले में पिछले साल के चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड ने होफेनहाइम को उसके ही मैदान पर 3-1 से मात दी. इस जीत के साथ ट्रेनर युर्गेन क्लॉप्प की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर चली गई है जबकि होफेनहाइम 16वें स्थान पर है. साल का अंतिम मुकताबला वैर्डर ब्रेमेन और न्यूरेमबर्ग के बीच है.

अगले मंगलवार और बुधवार को डीएफबी कप के प्रि-क्वार्टर फाइनल के मैच होंगे. उसके बाद बुंडेसलीगा के क्लब मध्य जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों में चले जाएंगे. 18 जनवरी बुंडेसलीगा का रिटर्न राउंड शुरू होगा. पहला मैच शाल्के और हनोवर के बीच खेला जाएगा.

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें