1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छठी रेस के छठे चैंपियन वेबर

२७ मई २०१२

पोल पोजिशन से रेस की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने मोनाको ग्रां प्री जीती. विवादों और खराब मौसम को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने ऐसी बढ़त बनाई कि रेस खत्म होने से पहले ही तय हो गया कि विजेता मार्क वेबर होंगे.

https://p.dw.com/p/153Hf
तस्वीर: Reuters

78 राउंड वाली रेस में जैसे ही वेबर ने आखिरी लैप पूरा किया, उनकी टीम रेड बुल के कैंप में सदस्य एक दूसरे से गले मिलने लगे. रेड बुल के बॉस क्रिस्टियान हॉरनर ने टीम रेडियो से वेबर को जीत की खबर और बधाई दी, "शानदार मार्क, तुमने मोनाको ग्रां प्री जीत ली है. अदभुत ड्राइव."

रेस से पहले रविवार को वेबर की गाड़ी को लेकर हल्का विवाद भी हुआ. आरोप लगे कि वेबर की कार फॉर्मूला वन के तय मानकों का उल्लंघन कर रही है. जीत के बाद रेड बुल के डिजाइनर एड्रिआन नेवे ने आरोपों का जबाव देना जरूरी नहीं समझा. उमंग में उन्होंने इतना ही कहा, "यहां हमारे तीन साल गजब के रहे. मार्क ने बिना किसी गलती के गाड़ी चलाई. मौसम के कारण थोड़ी चिंता हुई लेकिन मार्क ने वही किया जिसकी जरूरत थी." 65वें लैप के दौरान अचानक भारी बारिश हुई, लेकिन वेबर ने रफ्तार और धैर्य बांधे रखा.

F1 Großer Preis von Monaco
तस्वीर: Reuters

मोनाको ग्रां प्री 2010 से रेड बुल ही जीतती आ रही है. 2010 में भी वेबर ने यह रेस जीती. बीते साल उनके साथी और दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल ने यहां विजय पाई.

रविवार को फेटल चौथे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोसबर्ग और तीसरे स्थान पर फरारी के फर्नांडो अलोंजो थे. शनिवार को पोल पोजिशन की रेस में सबसे तेज गाड़ी चलाने वाले मिषाएल शूमाखर रेस पूरी भी नहीं सके. सात बार फॉर्मूला वन के वर्ल्ड चैंपियन रहे शूमाखर को बीच में ही रिटायर होना पड़ा. पूर्व वर्ल्ड चैंपिंयन जेसन बटन भी शूमाखर की तरह आधी रेस से बाहर हुए.

मोनाको ग्रां प्री के बाद चैंपियनशिप का गणित दिलचस्प हो गया है. फरारी के अलोंजो चैंपियनशिप की दौड़ में 76 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे पायदान पर फेटल और वेबर हैं. रेड बुल के दोनों ड्राइवरों के 73-73 अंक हैं. फॉर्मूला वन के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक सत्र की छह रेसें अलग अलग छह ड्राइवरों ने जीती हैं. साल की पहली रेस ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री मैक्लारेन के ब्रिटिश ड्राइवर जेसन बटन ने जीती. मलेशिया में अलोंजो जीते. चीन में रोसबर्ग नंबर एक रहे. बहरीन में बहार फेटल के नाम रही. स्पेन में माल्दोनादो जीते. अभी इस साल की 14 रेसें बाकी हैं. अगले महीने धुरंधर 10 जून को कनाडा के मोंट्रियाल में मिलेंगे.

ओएसजे/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें