1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियन टीम लौटी पाकिस्तान, पर जश्न नहीं

२४ जून २००९

ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप चैंपियन पाकिस्तान की टीम घर लौट आई है. लेकिन सुरक्षा की वजह से टीम के खिलाड़ी जश्न नहीं मना पाए और उन्हें चाहने वाले हज़ारों दर्शकों को भी उन्हें देखे बिना ही लौट जाना पड़ा.

https://p.dw.com/p/IXuU
जीत के बावजूद नहीं मना जश्नतस्वीर: AP

लाहौर एयरपोर्ट पर क्रिकेट के दीवाने फूलों और गाजे बाजे के साथ हीरो क्रिकेटरों के स्वागत के लिए जमा थे लेकिन पुलिस ने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को किसी और ही रास्ते निकाल दिया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा की वजह से ऐसा करना पड़ा. इसके बाद वहां जमा सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होकर लौटना पड़ा.

Abdur Razzak Cricket Team Bangladesch
फ़ाइनल में चले रज़्ज़ाकतस्वीर: AP

क्रिकेटरों के लिए अलग बस का इंतज़ाम किया गया. लाहौर पुलिस के उमर विर्क ने एयरपोर्ट के बाहर बताया, "हमने सुरक्षा की वजह से टीम का प्लान बदल दिया. उन्हें ख़ास बस में सवार करके नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचा दिया गया."

लाहौर में ही मार्च में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर क़ातिलाना हमला हुआ था, जिसमें सात क्रिकेटर घायल हो गए थे. इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की छवि इस क़दर धूमिल पड़ी कि उसके हाथ से कई मैच छीन लिए गए. हालांकि ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर क्रिकेट बिरादरी में अपनी मज़बूत पैठ बनाई है.

पाकिस्तान की चैंपियन टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी जहां लाहौर पहुंचे, वहीं फ़ाइनल के सितारे शाहिद अफ़रीदी, फव्वाद आलम और अब्दुल रज़्ज़ाक़ अभी इंग्लैंड में ही रुक गए हैं. अंतरराष्ट्रीय ट्वेन्टी 20 मुक़ाबलों को अलविदा कह चुके कप्तान यूनुस ख़ान कराची पहुंच गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच इंतख़ाब आलम को भी इस बात का अफ़सोस है कि लाहौर के क्रिकेट प्रेमियों को निराश होना पड़ा. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अफ़सोस है कि क्रिकेट प्रेमी बहुत पहले से एयरपोर्ट पर आ गए थे लेकिन उन्हें हमारे स्वागत का मौक़ा नहीं मिला."

इंतख़ाब आलम ने कहा कि इस जीत के बाद पाकिस्तान 2011 के वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन के लिए फिर से दबाव बना सकता है. पाकिस्तान ने 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था और उस वक्त भी टीम के कोच इंतख़ाब आलम ही थे.पाकिस्तान में श्रीलंका के क्रिकेटरों पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उससे वर्ल्ड कप के मैच छीन लिए थे. इसके बाद से पाकिस्तान एक बार फिर उन मैचों को हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़