1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेरनोबिल की 25वीं बरसी

२७ अप्रैल २०११

यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु हादसे की 25वीं बरसी ऐसे समय में आई है जब दुनिया के सामने जापान के फुकुशिमा में परमाणु हादसे को टालने की चुनौती खड़ी है. कई देशों में परमाणु ऊर्जा से पिंड छुड़ाने की मांग तेज हो रही है.

https://p.dw.com/p/114PN

ज्यादातर विशेषज्ञ इस बात को मानते हैं कि चेरनोबिल में हुए परमाणु धमाके से प्रभावित इलाकों में कैंसर के मामलों में अत्यधिक इजाफा नहीं देखा गया. तब की बहुत सी बातों को इसलिए चुनौती दी गई क्योंकि उस वक्त यूक्रेन के पास महामारी विज्ञान के विशेषज्ञों की कमी थी, इस काम के लिए पैसा भी नहीं था, सरकार ने भी काफी कुछ छिपाने की कोशिश की और फिर सोवियत संघ भी टूट रहा था.