1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन दूतावास से बाहर, गुस्साया चीन

२ मई २०१२

चीन और अमेरिकी की कूटनीतिक लड़ाई का केंद्र बने चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता बीजिंग में अस्पताल चले गए हैं यहां वह अपने परिवार से मिलेंगे. चीन ने चेन ग्वान्गचेंग को दूतावास में रखने के लिए अमेरिका से माफी मांगने को कहा.

https://p.dw.com/p/14nsH
तस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दोनों देशों के बीच सालाना रणनीतिक बातचीत में शामिल होने बुधवार को चीन पहुंचीं उसके कुछ ही देर बाद चेन अस्पताल में आ गए. खबरों में कहा जा रहा है कि अमेरिकी दूतावास के अधिकारी चेन को अस्पताल लेकर गए. नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "चेन ग्वान्गचेंग बीजिंग की एक अस्पताल में पहुंच गए हैं जहां उनका इलाज होगा और वह अपने परिवार से मिलेंगे." इस अधिकारी ने चेन के बारे में और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.

चीन की सरकारी समचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि चेन अमेरिकी दूतावास में छह दिन रहने के बाद "अपनी मर्जी से" बाहर आ गए हैं. शिन्हुआ ने यह भी खबर दी है कि चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से चीनी नागरिक को दूतावास में रखने के लिए माफी मांगने को कहा है. चेन के मामले में दोनों देशों की तरफ से पहली बार आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है. इससे पहले चेन के समर्थकों ने बीते शुक्रवार को बताया था कि चेन 20 महीने से जारी नजरबंदी से फरार हो कर अमेरिकी सरकार की शरण में उसके दूतावास चले गए हैं.

chen, china, dissident, menschenrechtsaktivist, us-botschaft
तस्वीर: reuters

चेन स्थानीय अधिकारियों को उलझा कर भाग निकले ताकि दुनिया को उन पर हो रहे जुल्मों के बारे में बता सकें. न्याय पाने की उनकी जंग और अधिकारियों के उन पर किए जुल्मों की वजह से अमेरिका और विदेशी सरकारों के साथ ही आम स्थानीय लोगों में उनके लिए सम्मान पैदा हुआ है. अमेरिकी दूतावास में पहुंचने के बाद चीन और अमेरिका में मानवाधिकार के मुद्दे पर एक बेहद संवेदनशील स्थिति पैदा हो गई. पहले से ही कमजोर और आशंकाओं में घिरे आपसी रिश्ते को दोनों देश बड़ी मुश्किल से संभाल रहे हैं जिससे कि आर्थिक जगत की अनिश्चितता के साथ ही ईरान, सीरिया और उत्तर कोरिया के मसले का हल निकाला जा सके.

एनआर/एजेए(एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी