1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाएंगे ट्रंप

२२ मार्च २०१८

अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिकी कंपनियों को चीनी सरकारी कंपनियों के साथ अपनी बौद्धिक संपदा साझा करने के लिए मजबूर कर रहा है. इस मामले के कारण विश्व व्यापार में तनाव बढ़ने का अंदेशा है.

https://p.dw.com/p/2ukME
USA China Flaggen Symbobild
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Dufour

गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ प्रतिबंधों का एलान करने जा रहे हैं. व्हाइट हाउस के अधिकारी के अनुसार ये प्रतिबंध अमेरिकी बौद्धिक संपदा की चोरी के मामले में लगाए जा रहे हैं. यह मामला ऐसे समय में तूल पकड़ रहा है जब अमेरिका चीन से होने वाले स्टील और एल्युम्यूनियम के आयात पर शुल्क लगा सकता है.

राष्ट्रपति ट्रंप के उप सलाहकार राज शाह ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप गुरुवार को चीन के खिलाफ कदमों का एलान करेंगे. इसके तहत अमेरिका में चीनी निवेश पर कई तरह की पाबंदियां लग सकती हैं. वहीं चीन ने ट्रंप से कहा है कि वह इस मुद्दे पर "भावुक होकर" कोई कदम न उठाए. लेकिन अमेरिका अगर प्रतिबंध लगाता है तो फिर चीन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई होगी और वह अमेरिकी कृषि निर्यात को सीमित कर सकता है. चीन अकसर अमेरिका पर आरोप लगाता है कि वह अपने फायदे के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का दुरुपयोग करता है.

अमेरिका और चीन के बीच 2016 में व्यापार 579 अरब डॉलर रहा. इसमें चीन ने अमेरिका से 115.8 अरब डॉलर का सामान आयात किया जबकि अमेरिका ने चीन से 462.8 अरब डॉलर का सामान मंगाया. चीन अमेरिका के साथ व्यापार के मामले में सिर्फ 28 देशों वाले यूरोपीय संघ से पीछे है. पिछले साल अमेरिका ने चीन के साथ 375 अरब डॉलर का घाटा उठाया हालांकि चीन को होने वाले अमेरिकी निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जोरोम पॉवेल ने कहा कि चीन से साथ व्यापार युद्ध की संभावनाएं अमेरिका के लिए बढ़ता खतरा है.

एके/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)