1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांद पर दो टांगों का रोबोट

३ अप्रैल २००९

चांद पर आदमी तो चला गया. मशीनें भी जा चुकीं अब मशीनी आदमी जाएगा. जी हां, अगर जापान के अंतरिक्ष विज्ञानी सफल रहे तो 11 साल बाद चांद पर घूमने जाएगा दो पैरौं वाला रोबोट यानी मशीनी आदमी.

https://p.dw.com/p/HPc1
जापानी महिला की तरह दिखती एक रोबोटतस्वीर: AP

वो चांद पर चहलकदमी करेगा और चट्टानो के नमूने इकट्ठा करेगा. जापान की कैबिनट स्तर के एक समिति ने 2020 के आसपास दो टांगों वाले रोबोट को चांद पर भेजने की योजना बनायी है.

Robot tanzt und spielt
अब चांद पर जाएंगे रोबोटतस्वीर: AP

समाचार एजेंसी एपी ने जापान के स्ट्रेटेजिक हेडक्वाटर्स फॉर स्पेस डेवलेपमेंट के हवाले से ये ख़बर दी है. विभाग का कहना है कि इस बारे में अगले दो साल के भीतर इस बारे में कार्य योजना तैयार की जाएगी. और इसके लिए बजट भी निर्धारित किया जाएगा.

विभाग ने जापान के अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक खाका पेश किया जिसमें चांद पर ये रोबोट चलाने की योजना भी शामिल थी. दूसरी योजनाओं में ऐसे उपग्रह विकसित और लॉंच करने की बात है जिनसे बैलेस्टिक मिसाईल के प्रक्षेपण का पता चल सके और जो प्राकृतिक विपदाओं को मॉनीटर कर सके.

स्ट्रेटजिक हेडक्वाटर्स का गठन पिछले साल जापान के अंतरिक्ष कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए किया गया था.

स्पेस टेक्नोलॉजी में जापान अव्वल है, हालांकि हाल के सालों में चीन ने भी इस क्षेत्र में काफ़ी तरक्की कर ली है.

रिपोर्ट - एजेसिंया, ओएसजे

संपादन- एस गौड़