1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चंद्रमा पर मिली विशाल गुफा

१९ अक्टूबर २०१७

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने चंद्रमा में विशाल गुफा की खोज की है. गुफा 50 किलोमीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी है.

https://p.dw.com/p/2m9Gu
Deutschland Mondfinsternis Blutmond
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Rumpenhorst

जापान के अंतरिक्ष विज्ञानियों ने सेलेने लूनार ऑर्बिटर से मिले डाटा की पहली बार जांच की तो उन्हें लगा कि वे कुछ गलती कर रहे हैं. ऐसा हो ही नहीं सकता. और जब दूसरी, तीसरी जांच में भी वही नतीजा आया, तो वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे. इंसान को पहली बार चांद पर मौजूद गुफा मिल गई.

वैज्ञानिकों के मुताबिक गुफा 50 किलोमीटर लंबी (31 मील) और 100 मीटर चौड़ी है. माना जा रहा है कि 3.5 अरब साल पहले ज्वालामुखीय हलचल के दौरान यह गुफा बनी. उस वक्त चंद्रमा पर लावा बहा होगा, जिसकी बुदबुदाहट ने इस विशाल गुफा का निर्माण किया.

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक जूनिची हारुयामा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हमें इस जगह का पता था और हमें लगता था कि वहां लावा ट्यूब हो सकती है. हमने अभी गुफा भीतर से नहीं देखी है लेकिन उम्मीद है कि आगे की जांच में इसकी कई डिटेल्स सामने आएंगी."​​​​​​​

Weltraumkongress Bremen
चांद पर बनेगा अंतरिक्ष स्टेशनतस्वीर: AP

जमीन में दबी गुफा चंद्रमा के मॉरिस हिल इलाके में है. भारत का चंद्रयान चंद्रमा पर पानी की खोज कर चुका है. अब गुफा भी मिल चुकी है. वैज्ञानिकों को लगता है कि भविष्य में चंद्रमा पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री इसी गुफा में रह सकते हैं. गुफा बहुत तेजी से चढ़ते उतरते तापमान और सौर विकिरण से रक्षा करेगी. 

खुद जापान 2030 के आस पास चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजना चाहता है. यह पहला मौका है जब जापान ने अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजने का एलान किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी 2025 में चंद्रमा की कक्षा में अंतरिक्ष स्टेशन बनाना चाहती है. उस स्टेशन की मदद से इंसान को मंगल तक भेजने की तैयारी की जाएगी. गुफा की खोज के बाद चांद पर इंसान को भेजने की होड़ छिड़नी तय है. अमेरिका, भारत और चीन पहले ही ऐसे मिशनों का एलान कर चुके हैं.

(चांद पर बस्ती की तैयारी)

ओेएसजे/आईबी (एएफपी)